इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Pathaan): सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान फिल्म का डंका हर ओर बज रहा है। चाहे बॉक्स ऑफिस हो या सोशल मीडिया या रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ, ट्विटर पर ट्रेंड करना हो। बता दें, पठान रिलीज होने के अपने पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दो दिन में ही बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, इसके साथ ही रिलीज होने के तीसरे दिन 10 पुराने रिकॉर्ड फिल्मों के ध्वस्त कर दिया है।
वहीं अब खबर आ रही है राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में शाहरुख खान के ‘पठान’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेटरी रहे एसएम खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही फोटो शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग।’ इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान को टैग भी किया है।
राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग का ट्वीट नीचे देखें
Also Read: वॉट्सऐप चैटिंग में अब भाषा नहीं बनेगी बाधा