India News (इंडिया न्यूज), Pawan Kalyan: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ा है। दरअसल, पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर के स्कूल में आग लग गई थी जिसमें उनके बेटे बुरी तरह जल गए थे। अब मार्क की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में मार्क शंकर ऑक्सीजन मास्क और हाथों पर पट्टियां पहने नजर आ रहे हैं। अब मासूम की तस्वीर देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

सिंगापुर पहुंचे एक्टर

आपको बता दें कि मार्क शंकर स्कूल में लगी आग में जल गए थे। मार्क इस समय सिंगापुर में हैं। बेटे के घायल होने की खबर मिलते ही एक्टर सिंगापुर पहुंच गए थे। एक्टर पवन कल्याण ने कहा था कि घटना के दौरान धुआं उनके शरीर में प्रवेश करने के बाद उनके बेटे को ब्रोंकोस्कोपी करानी पड़ेगी ताकि उसके स्वास्थ्य पर लंबे समय तक कोई असर न पड़े। रिपोर्ट के मुताबिक उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं और फिलहाल उनका बेहतर इलाज चल रहा है। पवन कल्याण ने अपने बेटे की सलामती की दुआ करने वाले फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

सफेद लग्जरी कार, अनगिनत बॉडीगार्ड… बाबा बन गए अभिनव अरोड़ा, पहले खुद को कहते थे भक्त, वायरल वीडियो देख बौखलाए लोग, बोले- ‘दूसरा अनिरुद्धाचार्य’

वायरल हो रहा ये वीडियो

कल रात सोशल मीडिया पर पवन कल्याण का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें देखा गया कि एक्टर अपने भाई चिरंजीवी के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे और मार्क से मिलने सिंगापुर जा रहे थे. चिरंजीवी के साथ उनकी पत्नी सुरेखा भी नजर आईं. हाल ही में जूनियर एनटीआर ने पवन कल्याण के बेटे के घायल होने पर दुख जताया है. एक्टर ने कहा- “सिंगापुर में आग दुर्घटना में मार्क शंकर के फंसने की खबर सुनकर दुख हुआ. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मजबूत बने रहें. पवन कल्याण ने तीन शादियां की हैं. एक्टर की तीसरी शादी अन्ना लेझनेवा से हुई है. मार्क शंकर पवन कल्याण और उनकी तीसरी पत्नी के सबसे छोटे बेटे हैं।

अब खूबसूरत नहीं दिख पाएंगे दुनिया के सबसे ताकतवर देश के लोग? चीन के इस चाल की वजह से मचा हंगामा, मुह ताकते रह गए टैरिफ की अकड़ दिखाने वाले ट्रंप