India News (इंडिया न्यूज),  Payal Ghosh Receives Warning From Pakistani Actor Friend:  पहलगाम आतंकी हमले पर देश के साथ ही बॉलीवुड भी लगातार अपना गुस्सा जाहिर करने से पीछे नहीं हट रहा है। स्टार्स इस हमले को लेकर दुःख जता रहे हैं, तो वहीं देशभर में हमले के बाद से ही भारी रोष है। कुछ सितारों ने तो इस हमले से कुछ दिन पहले कश्मीर की खूबसूरत वादियों में सुकून के पल भी बिताए थे। साउथ और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस पायल घोष भी कश्मीर जाने वाली थीं। लेकिन इस हमले के बाद वो हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। कश्मीर जाएं या न जाएं, इस दुविधा में फंसी एक्ट्रेस ने अपनी एक दोस्त से सलाह मांगी, जो जवाब मिला उसने एक्ट्रेस की हिम्मत तोड़ दी।

घटना पर पायल घोष ने की बात

तुम्हारा धर्म क्या है, कलमा पढ़ो, ये कहते हुए जिस तरह से आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, शायद ही कोई उस दर्द को भूल पाएगा। बंदूकधारी आतंकियों ने पहलगाम घूमने गए लोगों को निशाना बनाया, इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर पायल घोष ने बात की। उन्होंने बताया कि वह कश्मीर भी जा रही थीं, यात्रा की सभी तैयारियां हो चुकी थीं। जब उन्होंने अपने पाकिस्तानी दोस्त से इस यात्रा के बारे में बात की तो उसने उन्हें ‘चेतावनी’ दी। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पायल घोष ने इस हमले से एक सप्ताह पहले ही कश्मीर की यात्रा बुक कर ली थी। आतंकी हमले के बाद वह असमंजस में थीं कि आगे बढ़ें या नहीं! लेकिन उनके एक पाकिस्तानी दोस्त ने उन्हें ऐसा संदेश दिया कि वह डर गईं।

माहिरा खान ने भारत के साथ किया इतना बड़ा छल, पहले पहलगाम हमले पर बहाए मगरमच्छ के आसूं, फिर की इतनी घिनौनी हरकत, देख खौल जाएगा खून

कलाम नहीं सीखा तो परिणाम भुगतने होंगें

उन्होंने कहा, ‘पहले से ही बहुत अनिश्चितता है और इन सबके बीच जब आपको ऐसी बातें सुननी पड़ती हैं जो अप्रत्यक्ष रूप से संकेत देती हैं कि आप अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं, तो यह निश्चित रूप से क्रोधित करने वाला होता है। उन्होंने मुझसे ‘इल्म अल-कलाम’ सीखने के लिए कहा, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। ‘अंजाम’ से उनका वास्तव में क्या मतलब है? यह सुनकर मैं बहुत परेशान और गुस्से में हूं। यह घटना पाकिस्तान में लोगों के लिए मजाक का विषय बन गई है।

एक्ट्रेस ने जताई नाराजगी

पायल आगे बोलीं , ‘मुझे इस तरह की मानसिकता रखने वाले लोगों को दोस्त बनाने का अफसोस है। मैं उन सभी परिवारों के लिए दुखी हूं जो अपने प्रियजनों से हमेशा के लिए दूर हो गए हैं, और उन आत्माओं के लिए प्रार्थना कर रही हूं जिन्हें हमने खो दिया। भगवान हम सबकी रक्षा करें।’ बता दें कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा, ‘मेरे एक पाकिस्तानी एक्टर दोस्त ने मुझसे कहा कि अगर कश्मीर आना है तो इल्म अल-कलाम सीखो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो, यह सुनकर मैं नाराज और परेशान हूं।’

‘मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं’, Video में पाकिस्तानी सैनिक ने बताया कैसे 13 साल के लड़कों को आतंकी बनाती है सेना, स्कूल में घुसकर ऐसे होता है ब्रेनवॉश