India News (इंडिया न्यूज), Payal Malik In Village: जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं। अरमान मालिक अपनी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका संग सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेरते रहते हैं। अरमान की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका व्लॉग बनाती हैं और फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से बताती रहती हैं। अपनी दोनों पत्नियों के कारण हमेशा अरमान सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। अब उनकी पहली पत्नी पायल मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी शानो शौकत वाली लाइफ छोड़कर गांव की ज़िन्दगी जी रही हैं। गांव से पायल की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह खाना खाते और काम करते नजर आ रही हैं। पायल को इस तरह देखकर उनके फैन्स परेशान हो रहे हैं।

गांव में क्यों रह रही पायल?

पायल मलिक अपने इंस्टाग्राम पर भी कई वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। पायल पिछले कुछ दिनों से गांव में रह रही हैं। पायल ने ऐसे वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह चूल्हे के पास बैठकर रोटी खाती नजर आ रही हैं। पायल को गांव में देखकर उनके फैन्स परेशान हो रहे हैं। साथ ही कमेंट कर रहे हैं कि कृतिका कहां गायब हैं। पायल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने सिर पर थाली रखी है और उसमें ढेर सारे गोबर के उपले हैं। पायल उसे अपने सिर पर लेकर जा रही हैं। पायल को काम करते देखने के लिए सभी गांव वाले भी जमा हो गए हैं।

‘मना ली ईद अब दुकान खोलो पंक्चर…’, इस्लाम कबूल करने के बाद ये क्या बोल गए सुपरस्टार? मुसलमानों पर दिया विवादित बयान, मचा बवाल

चिंता में डूबे फैंस

पायल के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कितनी क्यूट हैं। पता नहीं क्यों धोखा खा गईं। एक ने लिखा- दीदी आप बहुत अच्छी हैं। एक ने लिखा- ऐसा करना कृतिका के बस की बात भी नहीं थी, पायल डाउन टू अर्थ हैं, कृतिका चेहरे बनाती हैं। वो बस फैशन करती हैं।

बिना कपड़ो के लाल सूटकेस में मिली एक और लाश, गर्दन भी थी गायब, हरियाणा में एक युवती के साथ हुई दरिंदगी