India News (इंडिया न्यूज़), Sania Mirza, दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेटर, शोएब मलिक ने उस समय सभी को चौंका दिया जब उन्होंने 20 जनवरी, 2024 को पाक एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी। क्रिकेटर की पहले भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से शादी हुई थी और उनका एक बेटा इजहान भी है। हाल ही में सानिया ने पाकिस्तानी पत्रकार से फोन पर बातचीत की और बताया कि कैसे उनके 5 साल के बेटे इजहान पर शोएब मलिक की तीसरी शादी का असर पड़ा है।
पिता की तीसरी शादी के बाद से छोड़ा स्कूल जाना
मीडिया से बातचीत में भारतीय खिलाड़ी ने बताया की उनका बेटा इजहान अपने पिता शोएब मलिक की शादी के बाद से मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने कहा कि इजहान को उसके स्कूल में परेशान किया जा रहा था क्योंकि बच्चे उससे उसके पिता की तीसरी शादी के बारे में पूछते रहते थे, जिसके कारण उसने स्कूल जाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। इज़हान मानसिक रूप से इतना परेशान हो गया था कि सानिया को उसे भारत लाना पड़ा क्योंकि वह अब दुबई में नहीं रहना चाहता था।
बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दुबई में रहते थे और उनके बेटे इजहान का भी वहीं के एक स्कूल में दाखिला हुआ था। हालांकि, शोएब की तीसरी शादी की खबर सामने आने के बाद सानिया को अपने बेटे के साथ भारत वापस आना पड़ा। सानिया ने कहा कि उन्होंने स्थिति से तालमेल बिठा लिया है, लेकिन उनके बेटे को भी ऐसा करने के लिए समय लग रहा हैं।
शोएब मलिक से शादी करने का पछतावा है- सानिया
बता दें की सानिया मिर्जा ने अपने परिवार और दोस्तों के खिलाफ जाकर शोएब मलिक से शादी करने पर अफसोस जताया था। उन्होंने कहा कि हालांकि वह और शोएब अब साथ नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा उनके अच्छे होने की कामना करती हैं। उन्होंने कहा कि शोएब के परिवार के सदस्य उनके प्रति बेहद स्नेही और स्नेही हैं और वह हमेशा उनके संपर्क में रहेंगी।
ये भी पढ़े-
- Priyanka Chopra: प्रियंका ने शेयर किया परिवार के साथ प्यार पल, बेटी-पति के लिए जताया प्यार
- Khichdi 2 Ott Release: खिचड़ी 2 सिनेमा के बाद ओटीटी पर देगी दस्तक, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज