India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Ram Mandir, PM Modi Greets Amitabh Bachchan: सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बेहद अच्छे तरीके से संपन्न हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्राण प्रतिष्ठा की सभी प्रक्रिया कीं। इस खास दिन का साक्षी बनने के लिए बॉलीवुड से भी कईं सितारें अयोध्या पहुंचे। अमिताभ बच्चन से आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स को इस भव्य दिन का उत्साह देखने को मिला। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा होने के बाद पीएम मोदी सभी से मिले। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए।

अमिताभ बच्चन से मिले पीएम मोदी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य तरीके से किया गया। अब समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी लोगों से मिलकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी वहां खड़े दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन से भी मिले। दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे से बातचीत की। साथ ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी वहीं अपने पिता के पास खड़े नजर आए। बता दें कि अमिताभ बच्चन आज सुबह ही बेटे अभिषेक के साथ प्राइवेट जेट से अयोध्या पहुंचे और फिर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

ये स्टार्स भी हुए शामिल

अमिताभ बच्चन, अभिषेक के अलावा अनुपम खेर, कंगना रनौत और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रजनीकांत अयोध्या पहुंचने वाले पहले सितारों में से थे। वहीं, चिरंजीवी अपने बेटे अभिनेता राम चरण के साथ अयोध्या पहुंचे। इस भव्य समारोह में भाग लेने वाले अन्य सितारों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम नेने, आयुष्मान खुराना समेत कई सितारे शामिल हैं। इन सबके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें हैं।

 

Also Read: