India News (इंडिया न्यूज), Poonam Dhillon Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार पूनम ढिल्लों आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 80 के दशक में अपने अभिनय और सौंदर्य से लाखों दिलों पर राज करने वाली पूनम की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। जहां एक ओर उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं, वहीं दूसरी ओर उनका निजी जीवन भी खूब चर्चा में रहा। आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जिनमें प्यार, धोखा और बदले की कहानी शामिल है।

मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं पूनम

पूनम ढिल्लों ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले साल 1977 में ‘मिस इंडिया यंग’ का खिताब जीता था। यही जीत उनकी किस्मत का दरवाजा खोल गई। यश चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने पूनम को अपनी फिल्म ‘त्रिशूल’ के लिए साइन किया। हालांकि शुरुआत में पूनम ने यह ऑफर ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में एक शर्त पर मान गईं कि वह सिर्फ स्कूल की छुट्टियों में शूटिंग करेंगी। ‘त्रिशूल’ में उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्म ‘त्रिशूल’ की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया। एक सीन में शशि कपूर को पूनम को थप्पड़ मारना था और इस सीन को रियल बनाने के लिए शशि ने सच में जोरदार थप्पड़ मार दिया। पूनम इस अचानक हुए थप्पड़ से हैरान रह गईं, लेकिन शॉट खत्म होते ही शशि कपूर ने तुरंत माफी मांग ली।

Kesari Chapter 2 Review: ‘लौट आया खिलाड़ी’, ‘रुला रही है केसरी 2’, अक्षय और आर माधवन की परफॉर्मेंस ने लगाई आग, हिट या फ्लॉप, पढ़ें मूवी रिव्यू

इस डायरेक्टर के प्यार में पड़ी पूनम

इस फिल्म के बाद पूनम का नाम डायरेक्टर रमेश तलवार से जुड़ने लगा। दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘बसेरा’ के दौरान बढ़ीं, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला। इसके बाद पूनम का झुकाव डायरेक्टर राज एन सिप्पी की ओर हुआ, जिनके साथ उन्होंने फिल्म ‘कयामत’ की। खबरें थीं कि पूनम उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन राज पहले से शादीशुदा थे और अपने परिवार को छोड़ने को तैयार नहीं थे। ऐसे में पूनम ने खुद ही पीछे हटने का फैसला लिया। पूनम की जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा फिल्म ‘लैला’ की शूटिंग के दौरान सामने आया, जहां उन्होंने मजाक में सुनील दत्त से कहा था कि अगर वह जवान होते तो वह उनसे शादी कर लेतीं। फिल्म में सुनील दत्त उनके पिता का किरदार निभा रहे थे। ‘लैला’ की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा याद करते हुए पूनम ने बताया कि उन्होंने फिल्म के सेट पर सुनील दत्त से शादी करने की इच्छा जताई थी। वह कहती हैं, ‘मैंने उनसे मजाक में कहा था कि अगर तुम जवान होते तो मैं तुमसे शादी करना चाहती।’

पति से बदला लेने के लिए किया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

पूनम की असल जिंदगी में प्यार की शुरुआत हुई प्रोड्यूसर अशोक ठकारिया से, जिनसे उनकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। उस समय पूनम राज सिप्पी से ब्रेकअप और अपने पिता के निधन से टूट चुकी थीं। अशोक ने उन्हें सहारा दिया और यही साथ प्यार में बदल गया। दोनों ने 1988 में शादी की। शादी के बाद पूनम ने एक्टिंग से दूरी बना ली और पारिवारिक जीवन में रम गईं। उनके दो बच्चे हैं – बेटा अनमोल और बेटी पलोमा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद पूनम ने अपने पति अशोक ठकारिया के धोखे से आहत होकर खुद एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में कदम रखा था। कहा जाता है कि यह कदम उन्होंने पति को सबक सिखाने के लिए उठाया था, हालांकि इस रिश्ते का अंजाम क्या हुआ, इसकी पुष्टि उन्होंने कभी नहीं की।

सलमान खान पर एक्ट्रेस को था क्रश

पूनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सलमान खान पर क्रश था। ‘मैंने प्यार किया’ के दौरान उन्होंने कहा था कि सलमान बहुत क्यूट लगते हैं। पूनम का मानना है कि कुछ क्रश कभी खत्म नहीं होते। पूनम को आखिरी बार साल 2020 में फिल्म ‘जय मम्मी दी’ में देखा गया था। उनकी बेटी पलोमा ने भी फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में कदम रख दिया है। वहीं, उनका बेटा अनमोल अभी तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। पूनम ढिल्लों की कहानी ये बताती है कि जिंदगी चाहे जितनी भी खूबसूरत दिखे, उसके अंदर कई संघर्ष और भावनाओं का तूफान छुपा होता है। उनके जन्मदिन पर उनके इस साहसी और दिलचस्प सफर को सलाम।

‘परदादी को भूत ने मारा थप्पड़’, Soha Ali Khan ने बताई परिवार की खौफनाक कहानी, रातों-रात खाली करनी पड़ी थी कोठी