India News (इंडिया न्यूज), Prabhudeva Birthday: भारत के ‘माइकल जैक्सन’ कहे जाने वाले मशहूर डांसर, एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा 3 अप्रैल को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। डांस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रभु देवा की प्रोफेशनल लाइफ तो शानदार रही, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी विवादों से भरी रही। शादीशुदा होते हुए अफेयर, पत्नी से तलाक, गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप और दूसरी शादी तक का उनका सफर काफी चर्चा में रहा। आइए जानते हैं प्रभु देवा की पर्सनल लाइफ से जुड़े बड़े विवाद।
भतीजी से था अफेयर
प्रभु देवा की लव लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक समय ऐसी खबर सामने आई थी कि वे अपनी ही भतीजी से प्यार करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और शादी की बातें भी चल रही थीं। हालांकि बाद में यह रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका और यह महज अफवाह बनकर रह गया।
शादीशुदा होते हुए नयनतारा से हुआ प्यार
प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलता से शादी की थी। इस शादी से उनके तीन बेटे हुए, लेकिन 2008 में उनके बड़े बेटे विशाल की कैंसर के कारण मौत हो गई। इसके बाद भी उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक चल रही थी, लेकिन तभी उनकी जिंदगी में साउथ की सुपरस्टार नयनतारा की एंट्री हो गई। प्रभु देवा और नयनतारा के बीच बढ़ती नजदीकियों ने उनकी शादीशुदा जिंदगी में तूफान ला दिया। जब इस रिश्ते की खबरें आम हुईं तो उनकी पत्नी रामलता ने फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी। उन्होंने साफ कह दिया कि वह अपने पति को नयनतारा के साथ नहीं जाने देंगी। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि कई महिला संगठनों ने प्रभु देवा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया और नयनतारा के पुतले तक जलाए गए।
पत्नी से लिया तलाक
काफी विवाद और कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार 2 जुलाई 2010 को प्रभु देवा और रामलता का तलाक हो गया। 16 साल पुरानी शादी खत्म हो गई, लेकिन ये प्यार भी ज्यादा दिन नहीं चला। कुछ समय बाद प्रभु देवा और नयनतारा के बीच दूरियां आ गईं और दोनों अलग हो गए।
दूसरी शादी के बाद फिर बने पिता
नयनतारा से ब्रेकअप के बाद प्रभु देवा की जिंदगी ने नया मोड़ लिया। साल 2020 में उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से शादी की। शादी के तीन साल बाद यानी 2023 में 50 साल की उम्र में वो एक बार फिर पिता बने।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं प्रभु देवा
प्रभु देवा सिर्फ अपने डांस और अफेयर्स ही नहीं, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 137 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनकी सालाना आय 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। उनके पास महंगी गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट, बीएमडब्ल्यू एम4, ऑडी क्यू7 और बेंटले कॉन्टिनेंटल जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। वह फिलहाल मुंबई में रहते हैं, जहां उनका एक आलीशान अपार्टमेंट “ग्रीन एकर” है।
डांस में बादशाहत बरकरार
प्रभु देवा की निजी जिंदगी में चाहे जितनी भी उथल-पुथल क्यों न रही हो, लेकिन उनके डांस और कोरियोग्राफी का चार्म आज भी बरकरार है। उन्हें ‘भारत का माइकल जैक्सन’ कहा जाता है और उन्होंने अपने डांस से कई सुपरहिट गानों को अमर कर दिया है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही।