India News (इंडिया न्यूज),Prateik Babbar and Priya Banerjee marriage: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर शादी कर ली। यह निजी समारोह 14 फरवरी को मुंबई के बांद्रा में प्रतीक की मां, दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के घर पर आयोजित किया गया। इस मौके पर जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं और एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, “मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा।”

बीच शादी में इमोशनल हुए एक्टर

शादी के दौरान प्रतीक बब्बर बेहद भावुक नजर आए। सामने आई तस्वीरों में उन्हें और प्रिया को एक-दूसरे को किस करते हुए और गले लगाते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में यह जोड़ा पवित्र हवन की अग्नि में आहुति देता हुआ दिखा।

बॉलीवुड के इन सितारों ने दी शादी में शिरकत

बॉलीवुड के कई सितारों ने इस नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। अभिनेता बॉबी देओल ने तीन लाल दिल वाली इमोजी के साथ अपनी बधाई दी। करन ठक्कर, वरुण शर्मा, कुब्रा सैत, राइमा सेन, अक्षय ओबेरॉय, रिद्धिमा पंडित और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ सहित अन्य हस्तियों ने भी शुभकामनाएं दीं।

क्यों टूटी थी पहली शादी?

प्रतीक बब्बर की यह दूसरी शादी है। इससे पहले वह सान्या सागर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, शादी के चार साल बाद 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बारे में प्रतीक ने कहा था, “तलाक लेना मेरे लिए दिल तोड़ने वाला फैसला था। उस समय मैं सही मानसिक स्थिति में नहीं था। हमारे रिश्ते में धीरे-धीरे मनमुटाव बढ़ता गया, जिसने इस निर्णय को जन्म दिया। लेकिन अगर तलाक ना होता, तो शायद मैं प्रिया बनर्जी से ना मिल पाता।”गौर करने वाली बात यह रही कि प्रतीक बब्बर ने अपनी इस शादी में अपने पिता राज बब्बर को न्योता नहीं दिया।

अमेरिका में PM Modi ने ट्रंप के साथ मिलकर ऐसा क्या किया कि भड़क गया पाकिस्तान, मुस्लिम देश में मचा हंगामा, सदमे में शहबाज शरीफ

CM Yogi…ममता बनर्जी या फडणवीस, कौन है भारत का नंबर 1 मुख्यमंत्री? इनका नाम जपती रहती है जनता