India News (इंडिया न्यूज), Preity Zinta Apologizes To Fan: इस समय बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा क्रिकेट के मैदान पर जमी हुईं हैं। डिंपल गर्ल अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को चीयर कर रही हैं। लेकिन हाल ही में प्रीती जिंटा ने ट्विटर पर Ask Me Anything सेशन रखा था जिसमें एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से सवाल पूछने के लिए कहा था। इस दौरान जब एक यूजर ने डिंपल गर्ल से राजनीति में आने को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस का पारा हाई हो गया। लेकिन फिर उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी। उन्होंने अपने भड़कने का कारण ये बताया कि अब वो इस चीज से बहुत तंग आ चुकी हैं कि बातचीत के वक्त लोग उनके हर एक फैसले को राजनीतिक तौर पर देखते हैं।
प्रिटी जिंटा ने फैन्स से कहा सॉरी
अपने ट्वीट में प्रीति ने फैन से माफी मांगते हुए कहा, ‘अगर मेरा जवाब अचानक लगा हो तो मुझे माफ करें! इस सवाल ने मुझे PTSD दे दिया है। मैं आपकी स्पष्टता की सराहना करती हूँ। माँ बनने और विदेश में रहने के बाद, मैं चाहती हूँ कि मेरे बच्चे यह न भूलें कि वे आधे भारतीय हैं। चूँकि मेरे पति नास्तिक हैं, इसलिए हम अपने बच्चों का पालन-पोषण हिंदू धर्म में कर रहे हैं। दुख की बात है कि मुझे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और मेरे निर्णय को हमेशा राजनीतिक दृष्टिकोण से देखे जाने के कारण यह साधारण खुशी भी छिन रही है। मुझे लगता है कि मुझे अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने के लिए बार-बार जवाब देना होगा। चलिए आगे बढ़ते हैं… आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ।’
सवाल सुनकर प्रीति का चढ़ गया पारा
दरअसल, एक्स पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने प्रीति जिंटा से उनके राजनीति में आने के बारे में सवाल पूछा। यूजर ने पूछा कि क्या वे भविष्य में बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं? यूजर के इस सवाल पर प्रीति जिंटा भड़क गईं और उन्होंने एक लंबा जवाब दिया, जिसके साथ उन्होंने स्पष्ट किया कि वे राजनीति में आएंगी या नहीं।
गुस्से में यूजर को दिया जवाब
यूजर के सवाल का जवाब देते हुए प्रीति ने लिखा- ‘सोशल मीडिया की यही दिक्कत है, आजकल हर कोई बिना सोचे-समझे दूसरों पर अपना फैसला सुनाने लगा है। मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रही हूं, चाहे मंदिर जाना हो या महाकुंभ जाना हो, मुझे अपने अस्तित्व और अपनी पहचान पर गर्व है। लेकिन, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मैं राजनीति में शामिल हो रही हूं। मुझे विदेश में रहते हुए अपने देश की असली कीमत का एहसास हुआ है और दूसरे लोगों की तरह मैं भी अब भारत और भारत से जुड़ी चीजों को और भी ज्यादा महत्व देती हूं।’ इस जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर ने निराशा जताई तो प्रीति ने अपने सख्त लहजे के लिए अपने फैन से माफी मांगी।