India News (इंडिया न्यूज), Preity Zinta Donation: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा किसी आम इंसान नहीं बल्कि एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं। भारतीय सेना के संघर्ष को वो गहराई से समझती हैं। दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने सेना की विधवाओं और उनके बच्चों के लिए 1.10 करोड़ रुपये का दान कर दिया है। उन्होंने ये दान ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया है। यह दान साउथ वेस्टर्न कमांड के तहत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) को दिया गया है। यह पहल पंजाब किंग्स के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत की गई है, जिसकी प्रीति जिंटा सह-मालिक हैं।

वीर नारियों को मजबूत बनाने के लिए दिया दान

दान से जुड़ी जानकारी शनिवार (24 मई) को एक बयान में दी गई, जिसमें कहा गया, ‘यह दान वीर नारियों को मजबूत बनाने और उनके बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने के उद्देश्य से किया गया है।’ टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति ने जयपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान यह दान दिया, जिसमें दक्षिण पश्चिमी कमान के सेना कमांडर, क्षेत्रीय अध्यक्ष शप्ता शक्ति और सेना के परिवार शामिल हुए।

‘मैं अपने देश की महिलाओं को कमजोर नहीं मानता…’, BJP सांसद जांगड़ ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर दिए अपने बयान को लेकर मांगी माफी

समारोह में क्या बोलीं प्रीति जिंटा?

जयपुर में एक समारोह में प्रीति ने कहा, “हमारे लिए अपनी सेना के बहादुर परिवारों की मदद करना सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। हमारे सैनिकों के बलिदान की कभी पूरी तरह भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े हो सकते हैं और उनकी आगे की यात्रा में उनका साथ दे सकते हैं। हमें भारत के सैनिकों पर गर्व है और हम राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए उनके प्रयासों का समर्थन करते हैं। हम देश और हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।”

‘मुझे नहीं पता आप किस ‘बयान’ को बात कर रहे..मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे रणबीर गंगवा, रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान से पल्ला झाड़ते आए नज़र