India News (इंडिया न्यूज), Preity Zinta On India Pakistan Tension: जिन सितारों ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अब तक चुप्पी साधी हुई है उनपर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। लोग सोशल मीडिया के जरिये सितारों को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। लगातार सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे से बॉलीवुड को बायकॉट करने की गुहार लगा रहे हैं। अब हाल ही में प्रीति जिंटा ने इस इसपर अपना रिएक्शन दिया है। प्रीति जिंटा ने अपने एक्स हैंडल पर #pzchat नाम से एक सेशन किया था, इसमें उन्होंने अपने फैन्स से सवाल पूछने को कहा था और उनका जवाब उन्होंने दिया था। इस सेशन के दौरान प्रीति के एक फैन ने उनसे पूछा कि आप उन सितारों के बारे में क्या कहना चाहेंगी जिन्होंने भारतीय सेना को लेकर कुछ नहीं कहा है।
प्रीति ने दिया जवाब
इसके जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने कहा कि ‘मैं सबके लिए नहीं बोल सकती क्योंकि लोग चीजों को अलग-अलग तरीके से समझते हैं। एक सैनिक की संतान होने और आर्मी बैकग्राउंड से आने के कारण ये चीजें मेरे दिल के बहुत करीब हैं।’ प्रीति ने लिखा- ‘मैं इस बारे में बहुत मुखर हूं क्योंकि मैंने सैनिकों के साहस, पसीने, खून, आंसुओं को करीब से देखा है। कभी-कभी मुझे लगता है कि उनका परिवार सैनिक से ज्यादा मजबूत होता है।’
जवान के परिवार पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
उन्होंने आगे कहा, उन माताओं को देखिए जो देश के लिए अपने बेटों को कुर्बान कर देती हैं, वे पत्नियां जो अपने पतियों को फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाएंगी, वे बच्चे जिनके माता-पिता कभी उनका मार्गदर्शन नहीं कर पाएंगे। प्रीति ने आगे कहा, ‘यह उनकी वास्तविकता है जो किसी और की राय या टिप्पणियों के बावजूद कभी नहीं बदलेगी इसलिए भगवान उन सभी को आशीर्वाद दें।’