India News (इंडिया न्यूज़), Preity Zinta Real Name: बॉलीवुड फिल्म ‘कल हो ना हो’, ‘लक्ष्य’ और ‘वीर जारा’ जैसी मूवीज़ में अपनी अदायगी का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) खबरों में छा गई हैं। बता दें कि प्रीति जिंटा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने असली नाम का राज खोल दिया है। दरअसल, कुछ समय से खबरें चल रही थीं कि प्रीति जिंटा का असली नाम कुछ और है। लोगों का कहना था कि प्रीति का रियल नेम प्रीतम सिंह जिंटा (Preetam Singh Zinta) है और उन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम प्रीतम से प्रीति कर लिया। अब इन अफवाहों पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने चुप्पी तोड़ी है।
प्रीति जिंटा ने अपने असली नाम का किया खुलासा
आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने गुरुवार, 14 दिसंबर को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अफवाहों को खारिज करते हुए अपना असली नाम बताया है। प्रीति ने कहा, “इंटरनेट, गूगल और विकिपीडिया, हर ओर लिखा हुआ है कि मेरा नाम प्रीति जिंटा रखा हुआ है। उससे पहले मेरा नाम प्रीतम सिंह जिंटा था। मैं यहां यह कहने आई हूं कि मेरा नाम कभी भी प्रीतम सिंह जिंटा नहीं था। मैं जब पैदा हुई तो मेरा नाम प्रीति जिंटा था और अभी भी प्रीति जिंटा है। शादी के बाद प्रीति जी जिंटा (Preity G Zinta) हो गया है।”
प्रीति ने आगे कहा, “मेरे हसबैंड का सरनेम गुडइनफ है, लेकिन मैंने पूरा नाम नहीं लिया, सिर्फ G लिया। तो अब मेरा नाम ‘प्रीति जी जिंटा’ है। मैं क्लियर करना चाहती थी कि प्रीतम सिंह जिंटा मेरा कभी भी नाम नहीं था। लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मैंने अपना नाम बदला? जी नहीं, मैंने नाम नहीं बदला। मेरा हमेशा से नाम प्रीति जिंटा है, था और रहेगा। प्रीति जी जिंटा हो गया है अब।”
प्रीतम नाम से प्रीति को चिढ़ाते थे बॉबी देओल
प्रीति जिंटा ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि बॉबी देओल उन्हें ‘सोल्जर’ के सेट पर प्रीतम कहा करते थे। प्रीति ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “आज मैंने मीडिया में एक आर्टिकल पढ़ा कि मेरा असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है, तो मुझसे रहा नहीं गया। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि यह फेक न्यूज है। सच तो यह है कि हमारी फिल्म सोल्जर के सेट पर बॉबी देओल मुझे मजाक में प्रीतम सिंह बुलाते थे।”
प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, “फिल्म हिट हो गई और हमारी दोस्ती गहरी हो गई और यह नाम मेरे साथ ऐसा चिपका कि अभी तक मेरा पीछे नहीं छोड़ रहा। तब से आज तक मैं बोल-बोलकर थक गई हूं कि मेरा असली नाम प्रीति जिंटा है और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नहीं बदला। मैं उम्मीद करती हूं कि मीडिया वाले इस सफाई के बाद अपनी गलती ठीक कर लें।”
बॉबी देओल ने दिया रिएक्शन
प्रीति जिंटा के इस पोस्ट पर एक्टर बॉबी देओल ने अपना रिएक्शन दिया है। प्रीति जिंटा के इस वीडियो पर बॉबी देओल ने कमेंट कर लिखा, “प्रीतम सिंह मैंने तुम्हें यह नाम दिया। यह तुम्हें सूट करता है, लेकिन खेद है कि मुझे एहसास नहीं हुआ कि यह लोगों को भ्रमित करेगा। आई लव यू माई प्रीतम सिंह।” इसके साथ स्माइली और हार्ट इमोजी ड्रोप किए हैं।
Read Also:
- Raj Kapoor Biopic: दादा जी राज कपूर की बायोपिक बनाना चाहते हैं Ranbir Kapoor, फिल्म पर कही ये बात (indianews.in)
- Kabhi Khushi Kabhie Gham को पूरे हुए 22 साल, करण जौहर ने पुरानी यादें की पोस्ट, लोगों ने कर दी ये डिमांड (indianews.in)
- Dunki: Shah Rukh Khan ने शेयर किया ‘डंकी’ का लेटेस्ट पोस्टर, दी ये खास जानकारी (indianews.in)