India News (इंडिया न्यूज),  Preity Zinta: आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया साइट x पर अपने एक फैंस से बातचीत की। इसी समय उन्हें ट्रोल करने की कोशिश ट्रोलर ने की। इस वजह से प्रीति जिंटा गुस्से से तिलमिला गईं। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लेकर ट्रोलर की बोलती बंद करवा दी। उन्होंने कोई ऐसी बात कही जिसे सुनकर विराट कोहली के फैंस भी भड़क गए।

क्यों भड़की प्रीति जिंटा?

सबसे पहले प्रीति जिंटा ने एक पोस्ट लिखकर बताया कि उन्हें भारत की बहुत याद आती है। उन्होंने लिखा, ‘प्यार और परिवार से भरी जिंदगी कभी समझौता नहीं हो सकती। मुझे भारत की याद आती है लेकिन क्या मैं सिर्फ वहां रहने के लिए दुखी और जहरीले रिश्ते में रहना पसंद करूंगी या फिर विदेश में खुशहाल और प्यार भरे रिश्ते में रहना पसंद करूंगी? यह बहुत आसान विकल्प है। एक बार यह पुल पार हो जाए तो यह बहुत आसान हो जाता है।’ उनकी इसी पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘जिंटा लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश कर रही हैं।’ इससे बॉलीवुड एक्ट्रेस भड़क गईं और जवाब देते हुए कहा- ‘जो मुंह दिखाने लायक नहीं है और वह विराट की फोटो इस्तेमाल कर रहा है। उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं है।’ दरअसल इस यूजर ने अपनी प्रोफाइल में विराट कोहली की तस्वीर लगाई थी, जिसे अब बदल दिया गया है।

डिलीवरी से पहले Seema Haider की बिगड़ी तबियत, उठना-बैठना भी हुआ मुश्किल! घबराहट में जपने लगीं भगवान का नाम

जवाब पर नाराज विराट के फैन्स

प्रीति जिंटा के इस जवाब पर विराट कोहली भड़क गए। उन्होंने कहा कि ट्रोलर को जवाब देने के लिए वह विराट कोहली को बीच में क्यों ले आईं। वहीं, इसी पोस्ट पर एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘उसे शर्म आनी चाहिए, उसने विराट की प्रोफाइल फोटो कहां लगाई है? अपनी हद में रहो, अब ज्यादा हो रहा है।’ इसके बाद पंजाब किंग्स की मालकिन ने सफाई दी कि वह भी विराट को पसंद करती हैं। लेकिन ट्रोलर प्रोफाइल फोटो में विराट कोहली की तस्वीर लगाकर खुद को बचा रहा था। लेकिन, बाद में ट्रोलर ने इसे बदल दिया और अपनी प्रोफाइल पर एक कुत्ते की फोटो लगाई।

बेटी बनी जल्लाद! मां को बेरहमी से पीटती इस औलाद ने पार की बेशर्मी की हर हद…बाल नोच दांतों से काटकर, वीडियो देख गुस्साए लोग!