India News (इंडिया न्यूज़), Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, पैपराज़ी के साथ स्पोट होते नजर आते हैं, साथ हीं अपनी बेबाक और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इब्राहिम अपने जिम सेशन के दौरान अक्सर मीडिया के साथ देखे जाते हैं। हाल में इब्राहिम का एक नया वीडियो इंटरनेट पर नजर आ रहा है। जिसमे इब्राहिम जिम के कपड़े पहने कार से निकलते हैं, तभी उनके जिम बैग से अजिबोगरिब चिजें गिरने लगती हैं।

जिम बैग से गिरा सामान

ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में इब्राहिम शहर में अपने कार से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्टार किड ने जिम बैग और शेकर बॉटल के साथ नजर आए। उन्होंने शुरुआत में पैपराज़ी के सामने कार से निकले और उनके जिम बैग कि जिप को खुले होने के वजह से उसमें रखा सारा सामान गिर जाता है। जिसमें ग्लव्स, टेप, रस्सी और कई सारी अजिब चीजें नजर आ रही हैं। जिसके बाद इब्राहिम जल्दबाजी में सारी चीजें उठाते हैं। वहीं ये कयास लगाए जा रहे हैं की ये उनके किसी मुवी के प्रमोशन के लिए भी हो सकता है।

‘वो बिना कपड़ों के बैठे…’, बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर पर घर बुलाकर गंदी हरकतें करने का आरोप, लड़की ने किए सनसनीखेज खुलासे

बॉलीवुड में करने जा रहे डेब्यू

इब्राहिम अली खान कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित ‘सरज़मीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में इब्राहिम काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नज़र आएंगे। करण जौहर द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में पूरी हो गई और जनवरी में रिलीज़ होने की उम्मीद है, संभवतः गणतंत्र दिवस के आसपास। कहानी आतंकवाद के खिलाफ़ एक सेना अधिकारी की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है।

कैंसर के इलाज के लिए Navjot Singh Sidhu ने ‘नीम-हल्दी’ को लेकर कर दिया था ये बड़ा दावा, अब 850 करोड़ रुपये का मिला नोटिस, जानें मामला