India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Trolled: एक्टर व स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने हाल ही में नेटफ्लिक्स स्टैंडअप स्पेशलिस्ट EMMY अवॉर्ड जीता है। उनकी इस जीत पर सभी लोग उन्हें बधाई दे रहें हैं। इस बीच ग्लोबल स्टार प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी एक्टर को बधाई दी। इसके लिए उन्होंने वीर दास के नाम एक नोट और फूलों का गुलदस्ता वीर के घर भेजा, जिसकी फोटोज वीर ने अपने एक्स (ट्वीटर) पर शेयर की। इसके साथ वीर ने प्रिंयका चोपड़ा के लिए एक लंबा नोट भी लिखा है।
एमी अवॉर्ड जीतने पर प्रिंयका ने दी वीर दास को बधाई
आपको बता दें कि वीर दास ने प्रिंयका चोपड़ा द्वारा भेजे गए नोट और फूलों का गुलदस्ता की फोटो शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में लिखा, “शुक्रिया प्रिंयका चोपड़ा इन फूलों के लिए और हर उस दरवाजे के लिए, जो आपने हममें से बाकी लोगों के लिए खोला है। आप कमाल हो!”
प्रिंयका चोपड़ा ने वीर दास के लिए नोट में लिखी ये बात
वीर दास द्वारा शेयर की गई एक फोटो में प्रिंयका का नोट दिखाई दे रहा है और दूसरे में फूलों का गुलदस्तां। प्रिंयका ने अपने नोट में लिखा, “डियर वीर, आपकी एमी जीत पर आपको बहुत-बहुत बधाई! प्यार से, प्रियंका, मैरी और पर्पल पेबल पिक्चर्स के आपके दोस्त।”
ग्रामर मिस्टेक की वजह से ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
अब इस नोट में एक गलती थी, जिसे यूजर्स ने पड़क लिया है और प्रिंयका चोपड़ा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, यूजर्स प्रिंयका की ग्रामर मिस्टेक की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें an की जगह a का इस्तेमाल होना चाहिए था।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कदम अच्छा है लेकिन ये An Huge Congratulation किसने लिखा है।’ इसी तरह लोग उन्हें A की जगह An Huge Congratulation लिखे जाने पर ट्रोल कर रहें हैं।
प्रिंयका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
प्रिंयका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार ‘लव अगेन’ और ‘सिटाडेल’ में नजर आईं थी। एक्ट्रेस ज्यादा से ज्यादा हॉलीवुड में ही काम कर रही हैं। फिलहाल, बॉलीवुड में उनका कोई प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है। प्रिंयका निक जोनस के साथ शादी के बाद से ही विदेश में रह रही हैं। हाल ही में वो अपनी बेटी के साथ इंडिया आईं थी।
Read Also:
- Animal: ‘एनिमल’ मेकर्स का बड़ा ऐलान, जल्द OTT पर रिलीज होगी Ranbir Kapoor की फिल्म (indianews.in)
- Rashmika Mandanna ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग किया डांस, वीडियो हुआ वायरल (indianews.in)
- Vicky Kaushal की Sam Bahadur देख रो पड़ी सैम मानकशॉ की बेटी, कहा- ‘दो बार देखा और……’ (indianews.in)