India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Fall Down on Red Carpet, मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने लुक्स से फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं। बता दें कि हाल ही में प्रियंका लव अगेन के प्रीमियर पर नीना रिक्की के विंटर कलेक्शन से ब्लू ऑफ शॉल्डर गाउन में पहुंची थीं, जहां उनके रेड कार्पेट लुक ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींच लिया था। हालांकि पिक्चर्स में जैसा दिख रहा था, उनकी रेड कार्पेट एंट्री पूरी तरह वैसी नहीं थी। जी हां, प्रियंका ने हाल ही में खुलासा किया कि वो किस तरह लव अगेन के रेड कार्पेट पर गिर गई थीं। लेकिन इसके बाद जो हुआ उन्होने अपने 23 सालों को करियर में कभी नहीं देखा।
लव अगेन पर गिर गई थीं प्रियंका चोपड़ा
आपको बता दें कि हाल ही में एक खास बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि वो लव अगेन के प्रीमियर पर अपनी हाई हील्स की वजह से रेड कार्पेट पर गिर गई थीं और ये सब प्रेस और पैपराजी के सामने हुआ। इस दौरान पैपराजी और प्रेस उनके सामने ही थे। फिर भी ये घटना किसी ने भी अपने कैमरों में कैद नहीं की।
पैपराजी ने कैमरे में कैद नहीं की घटना
प्रियंका चोपड़ा इस बात से काफी हैरान भी थीं कि कैसे किसी ने उनके गिरने जैसी बड़ी घटना को कैमरों में कैद नहीं किया। प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मैंने इस बारे में बात नहीं की है क्योंकि मैं हर रोज सोशल मीडिया पर इस चीज को देखने की कोशिश करती हूं। लेकिन, मैंने इस ड्रेस में वाकई में हाई हील्स पहनी थी ताकि मेरी ड्रेस उतनी ही लंबी दिखे जितनी कि ये थी और आप जानते हैं, रेड कार्पेट प्रेस के लोगों से भरा होता है, उस वक्त हर कोई पिक्चर्स क्लिक करने में बिजी होता है। उस समय में रेड कार्पेट पर गिर गई थी।”
23 सालों के करियर में कभी नहीं देखी ऐसी घटना
प्रियंका ने आगे कहा कि उसके बाद सभी ने अपने कैमरे बंद कर दिए और ये कुछ ऐसा है जो उन्होंने अपने 23 साल के करियर में कभी नहीं देखा। पैपराजी ने उन्हें इसके बारे में चिंता न करने के लिए कहा और उन्हें अपना समय लेने के लिए कहा। प्रियंका ने कहा, “मैं एक सेकंड के लिए डर गई थी, लेकिन जब मैंने लोगों को ऐसा करते देखा तो पैपराजी ने कहा कि तुम बहुत अच्छी हो। फिर मैं खड़ी हो गई और तब से अब तक, मेरे गिरने की कोई क्लिप कहीं नहीं है।”
निक सहित 5 लोगों ने गिरने से बचाया
प्रियंका ने बताया कि उन्हें गिरने से उनके पति निक जोनस सहित 5 लोगों ने बचाने की कोशिश की थी। हालांकि फिर भी वो गिर गईं।