India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Out of Jee Le Zaraa, मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने काम से जानी जाती है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने पिछले कुछ सालों में खुद को ग्लोबल स्टार बना लिया है। देसी गर्ल प्रियंका ने पिछले कुछ वक्त में कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम किया है। वहीं उनके फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों में देखने के लिए इंतजार कर रहें हैं।

‘जी ले जरा’ से प्रियंका चोपड़ा हुई आउट

आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिलहाल हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। वहीं, उनके पास हिंदी फिल्म ‘जी ले जरा’ भी शामिल है, जिसको लेकर माना जा रहा था कि वो जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म में प्रियंका के साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आने वाली थी। इन तीन हसीनाओं को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। लेकिन अब फैंस को ये जोड़ी साथ देखने को नहीं मिलेगी।

ये एक्ट्रेसेस आ सकती है नजर

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा ने अब इस फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया है, जिसके बाद उनकी जगह नई एक्ट्रेसेस पर विचार किया जा रहा है। अब प्रियंका की जगह मेकर्स अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी के नाम पर विचार कर रहें हैं। हालांकि, यूजर्स कियारा की जगह दीपिका का नाम ले रहें हैं।

इस वजह से प्रियंका चोपड़ा ने लिया फैसला

रिपोर्ट में बताया गया कि पीसी के पास हॉलीवुड में काफी काम है और अपनी कमिटमेंट्स के चलते वो शूटिंग के लिए वक्त नहीं निकाल पा रही हैं। बताया गया कि फरहान ने उनसे 2024 में ‘जी ले जरा’ की शूटिंग शुरू करने को लेकर सवाल किया था। लेकिन पीसी कोई समय तय नहीं कर पाईं।

 

Read Also: ‘बिग बॉस’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ से रिप्लेस होने पर अरशद वारसी ने तोड़ी चुप्पी, सलमान खान को लेकर कही ये बात (indianews.in)