India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Chopra New Film Heads Of State: प्रियंका चोपड़ा की नई हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म में प्रियंका ने MI6 एजेंट नोएल बिसेट का किरदार निभाती नजर आ रही हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय साजिश को नाकाम करने के मिशन पर हैं। प्रियंका जॉन सीना और इदरीस एल्बा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के साथ दमदार एक्शन करती नजर आ रही हैं। हालांकि ट्रेलर को लेकर फैन्स की राय बंटी हुई नजर आई।
यूजर्स को बोरिंग लगा ट्रेलर
कुछ ने जहां प्रियंका के एक्शन अवतार की तारीफ की, वहीं कई यूजर्स को यह ट्रेलर बोरिंग लगा। इंटरनेट पर कई यूजर्स ने ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ को ‘क्वांटिको’ और ‘सिटाडेल’ जैसे पुराने प्रोजेक्ट्स का दोहराव बताया। एक यूजर ने लिखा, “यह सबसे बोरिंग ट्रेलर है, हॉलीवुड भी अब नेटफ्लिक्स जैसी फिल्मों का बाजार बन गया है।” प्रियंका को टाइपकास्ट किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई। एक यूजर ने कहा, “प्रियंका को हॉलीवुड में उनके टैलेंट के मुताबिक रोल नहीं मिल रहे हैं। उन्हें अब बॉलीवुड में वापस आकर गंभीर और चुनौतीपूर्ण रोल करने चाहिए।”
2 जुलाई को प्राइम वीडियो रिलीज होगी फिल्म
कई प्रशंसकों ने विशाल भारद्वाज से प्रियंका के लिए ‘7 खून माफ’ और ‘बर्फी’ जैसी दमदार स्क्रिप्ट लिखने की अपील भी की। फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। प्रियंका के प्रशंसक अब उम्मीद कर रहे हैं कि वह भविष्य में फिर से अपनी पिछली जैसी यादगार परफॉर्मेंस देंगी।’