India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra and Nick Jonas Got Romantic on New Year Vacation: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने परिवार संग टाइम बिता रही हैं। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) और पति निक जोनस (Nick Jonas) संग तस्वीरें वीडियो शेयर करती रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने नए साल जश्न भी अपने परिवार संग ही मनाया। प्रियंका चोपड़ा के न्यू ईयर सेलिब्रेशन के फोटोज और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं।
सामने आई कुछ तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी संग नजर आ रहीं हैं, तो कुछ में प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस संग बेहद बोल्ड लुक में दिखाई दीं। प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं।
परिवार संग वेकेशन पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा
आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने नए साल के मौके पर अपने परिवार संग जमकर पार्टी की। प्रियंका चोपड़ा की पार्टी फोटोज ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। इन सब के बाद अब न्यू ईयर वेकेशन की कुछ फोटोज वायरल हो रहीं हैं। इन वायरल हो रही तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी और पति के साथ नजर आईं। मालती मैरी इन वायरल हो रही फोटोज में बेहद क्यूट लग रही हैं। वहीं, प्रियंका चोपड़ा इस मौके पर पति निक जोनस संग रोमांटिक होती नजर आईं।
प्रियंका इन वायरल हो रही फोटोज में मोनोकोनी पहने नजर आ रहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा निक जोनस को हग और किस करती भी दिखाई दे रहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा की इन वायरल हो रही तस्वीरों को देखने के बाद फैंस देखते ही रह गए।
Read Also:
- Kangana Ranaut: बिलकिस बानो केस पर फिल्म बनाएंगी कंगना रनौत, इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कर दिया इंकार । Kangana Ranaut: Kangana Ranaut will make a film on Bilkis Bano case, due to this, the OTT platform refused (indianews.in)
- Jackie Shroff को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का इन्विटेशन, पत्नी आयशा श्रॉफ संग शामिल होंगे एक्टर । Jackie Shroff received an invitation to consecrate the life of Ram Lalla, the actor will join with wife Ayesha Shroff (indianews.in)
- Ira-Nupur Wedding: आइरा-नूपुर की पयजामा पार्टी की सामने आईं झलकियां, ‘लुंगी डांस’ पर थिरकता दिखा दुल्हा । Ira-Nupur Wedding: Glimpses of Ira-Nupur’s pyjama party, groom dancing on ‘lungi dance’ (indianews.in)