India News (इंडिया न्यूज), Puneet Superstar: सोशल मीडिया पर अपनी अजीब तरह की हरकतों से लाइक और व्यूज पाने वाले पुनीत सुपरस्टार इन दिनों छाए हुए हैं। कुछ दिन पहले पुनीत सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है। उन्होंने हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जाने का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने इंस्टा पर जामा मस्जिद में नमाज अदा करने का वीडियो भी अपलोड किया था। हालांकि, लोगों ने उनकी हरकतों को महज ड्रामा बताया। इन सबके बाद अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक और विवादित बातें कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो उन्होंने इंस्टा से यह वीडियो हटा लिया है।

वीडियो पर मचा बवाल

इस वीडियो में पुनीत सुपरस्टार ने मुसलमानों को पंचर ठीक करने वाला बताया, जिसके बाद उनके वीडियो पर बवाल मच गया है। लोग उनके वीडियो के कमेंट सेक्शन में उनकी आलोचना कर रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कई लोग इस वीडियो की आलोचना कर रहे हैं।

कॉफी शाप में नौकरी कर पेट पालने को मजबूर, ’12वीं फेल’ ने चमकाए किस्मत के सितारे, करवा चौथ पर पत्नी के छुए पैर तो मचा बवाल

पुनीत सुपरस्टार ने क्या बोला ?

पुनीत ने 1 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया था जो अब डिलीट हो गया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं, “ईद मनाई, खीर खाई, बाइक पर बाजार घूमे, सिनेमा हॉल में फिल्में देखीं, ठंड लग गई। अब भाई कल आना, जल्दी से आकर दुकान खोलना, मुझे अपनी गाड़ी का पंचर बनवाना है। मेरी गाड़ी में तीन पंचर हैं। जल्दी आओ।”

लोगों ने लिया आड़े हाथों

पुनीत के वीडियो पर कई लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “भाई चलो, अब गटर में बैठने का समय आ गया है, चलो, जाकर कंटेंट बनाओ, तुम्हें EMI भी तो भरनी है।” एक यूजर ने पुनीत को गिरगिट कहा क्योंकि वे बहुत जल्दी अपनी बात बदल देते हैं। वीडियो पर कई लोग सुपरस्टार की खिल्ली उडा रहे हैं। एक ने लिखा, “भाई आखिर तुम हो कौन, न ही हिंदू हो, न ही तुम मुस्लिम हो, तुम आखिर क्या हो?” दूसरे शख्श ने लिखा, “इन्हें होश आ गया है, ये न किसी को खुश करते हैं, न दुखी।” एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “कम से कम पंचर के लिए पहले वाली रकम तो चुका दो।”

 

भतीजी से लड़ाया इश्क! शादीशुदा होते हुए इस एक्ट्रेस संग किया नैन मटक्का, विवादों से घिरा है भारतीय ‘माइकल जैक्सन’ का जीवन