India News (इंडिया न्यूज), Punjabi Singer Firing: कनाडा में एक बार फिर पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग की यह घटना पंजाब के सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर हुई है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी फायरिंग की घटना की पुष्टि की है। फायरिंग का शक जयपाल भुल्लर गैंग पर है, क्योंकि इस घटना की जिम्मेदारी जयपाल गैंग से जुड़े जेंटा खरड़ ने ली है। जेंटा खरड़ इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के करीबी सहयोगी के तौर पर गिना जाता है।

सोमवार को हुई फायरिंग

बताया जा रहा है कि फायरिंग की यह घटना कल यानी सोमवार को हुई। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में घटना की जानकारी ली गई है। पोस्ट के मुताबिक म्यूजिक इंडस्ट्री के दबदबे को लेकर भी कुछ बातें कही गई हैं। पंजाबी में लिखे वायरल पोस्ट में मूसेवाला, जग्गू भगवानपुरिया का नाम भी है। घटना के बाद कनाडा में रह रहे बाकी पंजाबी सिंगर्स में डर का माहौल है।

‘इतना बड़ा भी कुछ नहीं हो गया…’, महाकुंभ की भगदड़ पर हेमा मालिनी का बयान, क्या है पूरा सच?

वायरल हुआ पोस्ट

वायरल पोस्ट में क्या कहा गया? पंजाब में की गई पोस्ट का हिंदी में अनुवाद किया जाए तो इसमें लिखा है, मैंने कई बार टालने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले सिद्धू के साथ आगे बढ़ा। उसके साथ साइन किया, फिर सिद्धू को धमकाकर जग्गू भगवानपुरिया के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया और उसके नुकसान पर उंगली उठाई। इसमें सिद्धू की मौत का मजाक उड़ाया गया है और उनकी हमदर्दी के लिए गाना बनाया गया है। ‘सिद्धू को अपना पिता मानता था’ पोस्ट में आगे लिखा है कि वह सिद्धू को अपना पिता मानता था, लेकिन पिता की मौत के बाद वह उनके साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने लगा। यह अभी भी नहीं चला। अब उसने हमारे विरोधी (केवी ढिल्लों) को गाना दे दिया है। मुझे पीठ में छुरा घोंपने की आदत नहीं है। मैंने तुम्हें डराने के लिए ऐसा किया है। यह सिर्फ तुम्हारी आखिरी चेतावनी है। अगर तुम अब भी नहीं सुधरे तो तुम जहां भी भागोगे, तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा सकता। तुम कनाडा चले जाओ या कहीं और, हमारी मौसी के साथ चले जाओ, मैं तुम्हें मार दूंगा। उसने तुम्हारे जैसे सांप को अपने साथ रखा है, फिर उसे दुश्मन की क्या जरूरत थी। केवी दो के साथ बाकी ग्रुप के लिए आखिरी चेतावनी का इस्तेमाल करें, लेकिन अपना ‘कफन’ तैयार रखें।

सितंबर में एपी ढिल्लों के घर पर हुई थी फायरिंग

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में कनाडा में रहने वाले पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की घटना देखने को मिली थी। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था। सिंगर का घर कनाडा के वैंकूवर विक्टोरिया आइलैंड में था। घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। हालांकि, उस समय कनाडा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी।

कौन है वो एक्टर जिसे शादी के 20 साल बाद पता चला पत्नी का काला सच? ऐसा राज जिसे सुनकर फट जाएगा दिमाग