India News (इंडिया न्यूज), Pushpa 2 Box Office Day 1: ‘फायर नहीं…वाइल्ड फायर हूं मैं’, इन बातों को सच साबित कर दिखाया है अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने। पुष्पा: द रूल ने अपने पहले दिन के कलेक्शन से दिखा दिया है कि बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर कौन राज कर रहा है। भले ही ‘पुष्पा’ में ढाई अक्षर हों लेकिन फिल्म में अल्लू अर्जुन के तेवर जबरदस्त हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को न सिर्फ क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला बल्कि फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी छाप छोड़ दी।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो गई थी। पांच दिनों के अंदर फिल्म ने देशभर में 22 लाख से ज्यादा टिकट बेचकर 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। अब आखिरकार फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है। इसके आंकड़े सामने आ गए हैं। इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ने पहले दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।
पहले दिन ‘पुष्पा-2’ ने की कितने करोड़ों की कमाई?
आपको बता दें कि 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्मों का क्रेज बढ़ गया है। पुष्पा 2 की घोषणा से ही फिल्म की चर्चा हर वक्त बनी रही, जिसका फायदा फिल्म को अहम दिन पर मिल रहा है। कहावत है कि ‘पौधे देर से आते हैं, लेकिन दुरुस्त आते हैं’, पुष्पा 2 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
Shah Rukh Khan के घर न आने से नाराज हुए Salman Khan, रात 3 बजे किया फोन, फिर बताई ये वजह
इस फिल्म को सिनेमाघरों तक पहुंचने में चाहे जितना भी समय लगा हो, लेकिन मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर खूब कमाई की है। पुष्पा 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट सामने आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 173.1 करोड़ के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला है।
पहले दिन किस भाषा में कितने करोड़ों का किया कलेक्शन?
- तेलुगु- 95.1 करोड़ रुपए
- तमिल- 7 करोड़ रुपए
- हिंदी- 65 करोड़ रुपए
- कन्नड़- 1 करोड़ रुपए
- मलयालम- 5 करोड़ रुपए
- टोटल कलेक्शन- 173.1 करोड़ रुपए
पुष्पा 2 ने रिलीज होते ही इन तीन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े
अल्लू अर्जुन की यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एक ही दिन में तीन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिन फिल्मों के रिकॉर्ड टूटे हैं उनमें सबसे पहला नाम यश की फिल्म केजीएफ 2 का है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ की ओपनिंग की थी।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर प्रभास की कल्कि 2898 ई. है, जिसकी पहले दिन कुल कमाई 95.3 करोड़ रही। इसके बाद तीसरे स्थान पर शाहरुख खान की जवान है, जिसका ओपनिंग कलेक्शन करीब 75 करोड़ रहा। यह पुष्पा 2 का अनुमानित कलेक्शन है। सुबह तक इसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले दिन भारत में 173 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म का फाइनल कलेक्शन सुबह तक 200 करोड़ पार कर सकता है।