India News (इंडिया न्यूज), Pushpa 3 Release Date Revealed: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं। एक हफ्ते में फिल्म ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि बड़े-बड़े स्टार्स भी मात खा गए। रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी ‘पुष्पा 2’ अब सबको पछाड़ रही है। छोटे हों या बड़े एक्टर्स… इस फिल्म के लिए सभी बराबर हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1032 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब खबर आई है कि फिल्म को ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग की जा रही है। हाल ही में ग्रेट आंध्रा पर एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी। इससे पता चला कि अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स में ले जाना चाहते हैं। दरअसल, वह ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। पुष्पा 2 की सक्सेस अभी थमी भी नहीं थी की आईटीवी संग हुए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता ने फिल्म के थर्ड पार्ट की भी बात छेड़ दी। उन्होंने पुष्पा 3 की रिलीज़ डेट बताई

‘क्या जल्द ही दिखेगी अब पुष्पा3 भी…?’

पुष्पा 3 की रिलीज डेट का खुलासा एक्सक्लूसिव तौर पर हुआ है। पहली टीम के निर्माताओं ने आईटीवी नेटवर्क को बताया कि दो साल में फिल्म फ्लोर पर जाएगी और 2028 में रिलीज होगी। निर्देशक सुकुमार ने फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के लिए पहले ही विचार कर लिया है। जिसके बाद तो अल्लू अर्जुन के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं होने वाला है। साथ ही फैंस के बीच अब एक सवाल और खड़ा होगा की इस थर्ड पार्ट में अब उन्हें क्या नया देखने को मिलेगा। साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट कौन होगी और अल्लू अर्जुन का इस बार कौन-सा नया लुक देखने मिलेगा? फिलहाल तो फैंस को इसकी रिलीज़ डेट सुनकर ही खुश होना पड़ेगा।

Pushpa 2 स्टार Allu Arjun गिरफ्तार? सुपरस्टार को भारी पड़ गई ये गलती

एक-एक दिन की कमाई यहां देखें

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने किस दिन कितना कलेक्शन किया है और आज 10:45 बजे तक कितना टोटल कलेक्शन हो चुका है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म ने पेड प्रिव्यू से यानी रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को 10.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग, इन फिल्मों को कमाई के मामले में छोड़ा पीछे, अब तक का कलेक्शन जान हक्के-बक्के रह जाएंगे आप

दिन 7 का कलेक्शन (रुपये करोड़ में)

पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.40

टोटल 725.75

कौन हैं Antony Thattil जिनके प्यार में पागल हुई साउथ सुपरस्टार Keerthy Suresh? 15 साल पुराने इस इश्क़ की क्या हैं दास्तान