India News (इंडिया न्यूज), Pushpa 2 Box Office Collection: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की रफ्तार कम नहीं हो रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करोड़ों रुपये कमा रही है। फिल्म देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शानदार कारोबार कर रही है। अब अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। दुनियाभर में फिल्म की कमाई 1500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ के मेकर्स ने दुनियाभर में फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पुष्पा 2 नाम से ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है जिसके मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 1508 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ तेजी से ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है।

तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई है। आमिर ख़ान की ‘दंगल’ 2000 करोड़ की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसने 1788 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और अब अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ तीसरे नंबर पर है।

‘मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!

1000 करोड़ क्लब से एक इंच दूर

‘पुष्पा 2: द रूल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा रही है। अब यह फिल्म 1000 करोड़ कमाने से बस एक कदम दूर है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 15 दिनों में 990.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अकेले हिंदी भाषा में 621.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसने तेलुगु में 295.6 करोड़ रुपये, तमिल में 52.4 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.13 करोड़ रुपये और मलयालम भाषा में 13.97 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘पुष्पा 2’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। इसमें रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग