India News (इंडिया न्यूज़), R Madhavan: ‘आर.माधवन अपनी फिल्म द रेलवे मैन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरो से लगे हुए हैं। इस सिरीज में एक्टर के साथ जूही चावला भी दिखाई देंगी। हाल ही में एक्टर ने अपने इंटरव्यु में अपने जवानी के प्यार के बारे में भी खुलकर बात की हैं।
जूही चावला से शादी करना चाहते थे आर माधवन
(R Madhavan)
आर.माधवन और जूही चावला को हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ द रेलवे मेन में उनके काम के लिए काफी तारीफ मिल रही है। नेटफ्लिक्स ने एक वीडियों शेयर किया हैं जिसमें 3 इडियट्स एक्टर ने जूही से जुड़ी एक बात कबूली है। माधवन ने राज खोला और कहा कि वह एक बार उनसे शादी करना चाहते थे। उन्होंने कहा, “सौभाग्य से आपने हां कहा। मुझे आपको बताना चाहिए, मैं सबके सामने कबूल करना चाहता हूं। जब मैंने कयामत से कयामत तक देखी, तो मैंने मां से कहा था कि ‘मैं जूही चावला से शादी करना चाहता हूं।’ लक्ष्य, जूही चावला से शादी करना।” उन्होंने आगे कहा कि वह जूही के साथ काम नहीं कर सके क्योंकि वह उनके हिस्से की शूटिंग के बाद बोर्ड पर आई थीं।
कयामत से कयामत तक के बारे में
कयामत से कयामत तक मंसूर खान की डायरोक्टिड 1988 की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है। इसमें आमिर खान और जूही चावला ने अभिनय किया हैं। यह फिल्म क्लासिक रोमांटिक कहानियों पर बेस्ड थी। इसने संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता।
आर माधवन वर्क फ्रंट
माधवन को हाल ही में द रेलवे मेन में देखा गया था जो 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इसमें उनके अलावा जूही चावला, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान भी हैं। माधवन धोखा: राउंड डी कॉर्नर में भी नजर आए थे। वह अब वश के हिंदी रीमेक और अमरिकी पंडित नामक फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इनके अलावा एक्टर दो तमिल फिल्में भी कर रहे हैं।
जूही चावला का वर्कफ्रंट
जूही को हाल ही में बाबिल के साथ फ्राइडे नाइट प्लान में देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस आर माधवन के साथ द रेलवे मेन में भी दिखाई देंगी।
ये भी पढ़े-
- Koffee With Karan 8: Alia Bhatt ने की अपने एक्स बॉयफ्रेंड Sidharth Malhotra की तारीफ, जताया आभार
- Kartik Aaryan: सारा अली खान ने दी एक्स बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई, करीना ने भी शेयर की पोस्ट