‘मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं…’ , अमय पाठक ने रचा चक्रव्यूह अब कैसे बचेंगे दादा भाई? सामने आया Ajay Devgn की रेड 2 का दमदार टीजर
Raid 2 Teaser
India News (इंडिया न्यूज), Raid 2 Teaser: पिछले कुछ समय से अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। अजय को एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। मेकर्स ने पहले ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। अब उन्होंने टीजर रिलीज कर फिल्म की झलक भी दिखा दी है। इस बार अजय देवगन का किरदार एक बड़ी छापेमारी की तैयारी में है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “74 छापे, 4200 करोड़, इस बार दांव सबसे बड़ा होगा।” टीजर की शुरुआत में छापेमारी से जुड़ी जानकारी दिखाई गई है, जिसे अजय ने कैप्शन में लिखा है। उसके बाद यह भी दिखाया गया है कि अजय के किरदार यानी अमय पटनायक के अब तक 74 तबादले हो चुके हैं। इसके बाद उनकी फिर से एंट्री होती है।
रिलीज हुआ ‘रेड 2’ का टीजर
अजय एक बार फिर पटनायक के किरदार में जंच रहे हैं। सौरभ शुक्ला भी अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बार मेकर्स ने रितेश देशमुख को भी कास्ट किया है। वह एक नेता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके किरदार का नाम दादा भाई है। फिल्म में दोनों के बीच टकराव देखने को मिलेगा, जिसकी एक झलक टीजर में देखी जा सकती है। 74 रेड कर चुके पटनायक दादा भाई के घर 75वीं रेड करने जा रहे हैं। दोनों के बीच फोन पर बातचीत दिखाई गई है। रितेश अजय से कहते हैं, “ये पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे।” इस पर अजय कहते हैं, “मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं, मैं ही पूरी महाभारत हूं।” टीजर में एक जगह वाणी कपूर की भी छोटी सी झलक देखने को मिलती है।
अजय अपने किरदार में जंच रहे हैं, और रितेश देशमुख भी दादा भाई के किरदार में काफी कमाल के लग रहे हैं। दोनों को आमने-सामने देखना काफी दिलचस्प होगा। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
राइटर और स्टोरी टेलर, योगिता त्यागी मीडिया में दो साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने इंडिया न्यूज़ से पहले दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी के साथ काम किया है। योगिता त्यागी ने मीडिया की पढ़ाई की है और एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, फैशन में इनकी खास रूचि है, इसके अलावा राजनीति और धर्म के मुद्दों पर भी इनकी अच्छी पकड़ है।