India News (इंडिया न्यूज़), Rajeev Sen and Charu Asopa Divorce, मुंबई: कुछ दिनों पहले ही चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) का डिवॉर्स हुआ है। बता दें कि दोनों की एक बेटी जियाना है, जिसके लिए राजीव और चारू अक्सर टाइम निकालते हैं। डिवॉर्स के बाद भी हाल ही में चारू और राजीव सोशल मीडिया पर लवी-डवी फोटोज शेयर करते दिखे, जिसको लेकर दोनों ट्रोल हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर राजीव ने चारु संग फोटो शेयर करने पर हुए ट्रोल
आपको बता दें कि राजीव ने अपने इंस्टा से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो चारू के साथ दिखाई दिए थे। डिवॉर्स से पहले दोनों में से किसी ने भी लंबे वक्त से साथ में सेल्फी शेयर नहीं की थी। फिर डिवॉर्स के बाद राजीव चारू की साथ में फोटो सामने आने पर लोग काफी कन्फ्यूज हो गए। इस दौरान सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हुई। वहीं राजीव और चारू को इसके लिए ट्रोल भी किया गया। ऐसे में अब राजीव ने ट्रोल्स को जवाब दिया है।
राजीव ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजीव ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, “चारू और मैं बहुत बिंदास हैं। खास तौर पर जब फोटो अपलोड करने की बारी आती है तब, हम बस पोस्ट कर देते हैं। हम नहीं सोचते कि लोग क्या कहेंगे, क्या सोचेंगे, वगैरहा-वगैरहा। हम बस वही करते हैं, जो हमें करना है। लोगों की अपनी अपनी जिंदगियां है, उसमें लोग जज करते हैं कि अरे अभी तो डिवॉर्स हुआ है। अभी से फोटो डाल दी लवी-डवी की। आप कौन हैं हमें जज करने वाले। आप बताएंगे कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।”