India News (इंडिया न्यूज),  Rajesh Khanna: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना को आज भी उनकी बेहतरीन फिल्मों और दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है। 70 के दशक में उनके स्टारडम का जादू लोगों के बीच खूब छाया रहा। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही उथल-पुथल भरी रही। प्यार, रिश्ते, विवाद और अकेलेपन के बीच उन्होंने अपने आखिरी वक्त में एक ऐसा फैसला लिया, जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपनी करोड़ों की संपत्ति पत्नी डिंपल कपाड़िया की जगह अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के नाम कर दी।

डिंपल कपाड़िया को वसीयत से रखा गया बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स और यासिर उस्मान की किताब ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ के मुताबिक, जब राजेश खन्ना अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में थे, तब उन्होंने अपनी वसीयत तैयार करवाई थी। इस दौरान जब डिंपल कपाड़िया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इस वसीयत में कुछ नहीं चाहिए और जो भी देना है, अपनी बेटियों को दे दें। राजेश खन्ना ने डिंपल की इच्छा स्वीकार करते हुए अपनी पूरी संपत्ति ट्विंकल और रिंकी के नाम कर दी।

‘छावा ने औरंगजेब के खिलाफ गुस्सा भड़काया…’, CM फडणवीस का बड़ा बयान, नागपुर हिंसा में क्यों उछाला इस फिल्म का नाम?

अंजू महेंद्रू से प्यार फिर डिंपल से शादी क्यों?

राजेश खन्ना की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही। शादी से पहले उनका नाम एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू से जुड़ा। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि अंजू फिल्म इंडस्ट्री में काम करें। इस बात को लेकर उनके बीच मतभेद बढ़ गए और उनका रिश्ता टूट गया। इसके बाद 1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली। हालांकि, यह शादी भी ज्यादा सफल नहीं रही। दोनों के बीच अक्सर अनबन की खबरें आती रहीं, लेकिन उन्होंने कभी आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं लिया। डिंपल और राजेश की दो बेटियां हुईं- ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना।

अपने आखिरी दिनों में अकेले रह गए थे राजेश

लाखों दिलों पर राज करने वाले राजेश खन्ना के जीवन का आखिरी दौर संघर्षों से भरा रहा। जब उनका स्टारडम खत्म होने लगा तो वे अकेले रह गए। 18 जुलाई 2012 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके अंतिम संस्कार के दौरान पूरी इंडस्ट्री जुटी थी, लेकिन उनके आखिरी दिनों में उनके साथ ज्यादा लोग नहीं थे। राजेश खन्ना की वसीयत को लेकर काफी समय तक चर्चाएं होती रहीं, लेकिन उनके फैसले से साफ था कि उन्होंने अपनी असली विरासत अपने बच्चों को सौंपी है। उनकी जिंदगी जितनी ग्लैमरस थी, उतनी ही दर्दनाक भी थी।

संभल मस्जिद विवाद के बाद क्या ‘नेजा मेला’ को लेकर छिड़ सकती है हिंसा? ढाल दफानने पर लगी रोक, पुलिस ने दी ये बड़ी चेतावनी