India News (इंडिया न्यूज़),Rajinikanth Jailer , दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है, हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता नज़र आ रहा है। जिसमें एक्टर रजनीकांत अपनी फिल्म की सक्सेस एंजॉय करते नजर आ रहे है। बता दें की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। इसी खुशी में एक्टर अपने फैंस से मिलने और उनके प्यार का शुक्रिया अदा करने उन्ही के बीच बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन पहुंचे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। जिसपर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
फैंस को सरप्राइज देते दिखे रजनीकांत
रजनीकांत का ये सरप्राइज़िग वीडियो ANI के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए लिखा गया कि, ‘सुपरस्टार रजनीकांत आज कर्नाटक के बेंगलुरु में बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के डिपो नंबर 4 में पहुंचे..’ वीडियो में अपने सुपरस्टार को सामने देख फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आये है, इतना ही नहीं कुछ फैंन्स तो एक्टर के पैर भी छूते हुए दिखाई दिए। वीडियो में रजनीकांत व्हाइट लूंगी और कुर्ता पहने हुए हैं, और काफी खुश लग रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने की ताबरतोड़ कमाई
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस सक्सेस का जश्न रजनीकांत ने कुछ दिन पहले अपनी पूरी टीम के साथ मनाया था। फिल्म की सक्सेस पार्टी में फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार, संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर, राम्या कृष्णन जैसे दिग्गज सेलेब्स शामिल हुए थे।
ये भी पढ़े- काजोल ने मुंबई में खरीदी लाखों की प्रॉपर्टी, इतने करोड़ में डील करी फाइनल !