India News (इंडिया न्यूज़), Rajkumar Rao-Tripti Dimri, दिल्ली: एनिमल की भाभी 2 तृप्ति डिमरी अब राजकुमार राव के साथ अपनी न्यू फिल्म में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। तृप्ति डिमरी एनिमल के बाद ‘ भूल भुलाया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ भी नजर आई थी। हाल ही में तृप्ति डिमरी की नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दी गई है।
तृप्ति-राजकुमार इस फिल्म में आएंगे नज़र
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी दोनों ही कलाकरो ने अपनी नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का पोस्टर टाइटल के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये फिल्म 97 प्रतिशत पारिवारिक है ऐसा इसके पोस्टर के साथ शेयर किया गया है। जिस तरह से ये मेंशन किया गया है उससे यह साफ समझ आरहा है कि यह फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है। फिल्म का निर्देशन और लेखन राज शांडिल्य ने किया है। म्यूजिक सचिन और जिगर ने दिया है।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ कब होगी रिलीज
तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया गया है की 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमा घरों में दस्तक देंगी। फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट तृप्ति और राजकुमार के साथ साथ मेकर्स ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा किया है।
Tesla Deal: टाटा ने बढ़ाई चीन की बेचैनी, टेस्ला के लिए बनाएगा ये उपकरण-Indianews
राजकुमार राव की आने वाली फिल्म
राजकुमार की अपकमिंग फिल्म ‘ श्रीकांत ‘ एक बायोपिक है जो की 10 मई 2024 को रिलीज होने वाली है। इसके बाद बैक टू बैक 31 मई 2024 में ही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही ‘ सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है जो की एक स्पोर्ट्स ड्रामा बेस्ड फिल्म है।