India News (इंडिया न्यूज़), 23 Years of Raju Chacha: साल 2000 में रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म राजू चाचा (Raju Chacha) को पूरे 23 साल हो गए हैं। बता दें कि ये फिल्म 21 दिसंबर साल 2000 में रिलीज हुई थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अजय ने इस फिल्म में चाचा का किरदार निभाया था। फिल्म के 23 साल पूरे होने पर एक्टर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है।
अजय देवगन का शेयर किया ये पोस्ट
आपको बता दें कि अनिल देवगन के निर्देशन में बनी इस फिल्म अजय देवगन, काजोल, जॉनी लीवर, ऋषि कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। अजय ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। ये फोटो ‘राजू चाचा’ की सीडी की है, जो एक जमाने में चला करती थी, जिस पर लिखा राजू चाचा पार्ट 1, पार्ट 2 और पार्ट 3।
ऋषि कपूर को किया याद
इस फोटो के साथ-साथ अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “फिल्म ‘राजू चाचा’ के 23 साल पूरे। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसने कई वजहों से मेरा दिल जीता। इस फिल्म ने मुझे पहली बार बच्चों के साथ काम करने का मौका दिया, जिन्होंने सेट पर चीजों को और अधिक मजेदार बना दिया।”
इसके आगे लिखा, “ऋषि जी के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका दिया। उन्हें मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा। काजोल ऑन और ऑफ स्क्रीन मेरे साथी के रूप में खड़ी रहीं और पूरा समर्थन देती रहीं।”
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर चर्चा में चल रहें हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर एक्ट्रेस तब्बू नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 29 अप्रैल 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा अजय ‘सिंघम 3’ में नजर आएंगे। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रणवीर, दीपिका और करीना कपूर भी नजर आने वाली है।
Read Also:
- Salaar: पीवीआर ने ‘सालार’ को लेकर आई अफवाहों को किया खारिज, आधिकारिक बयान किया जारी । Salaar: PVR dismisses rumours about ‘Salaar’, official statement released (indianews.in)
- Animal में Bobby Deol को मुस्लिम दिखाना क्यों था जरूरी, डायरेक्टर ने बताया इसका लॉजिक । Why was it necessary to show Bobby Deol as a Muslim in the role of villain in Animal, the director told its logic (indianews.in)
- Salaar: अमेरिकी बाजार में ‘सालार’ ने की 1.81 मिलियन डॉलर की कमाई, प्रीमियर प्री-सेल्स के साथ रचा इतिहास । Salaar: ‘Salaar’ earns $1.81 million in US market, creates history with premiere pre-sales (indianews.in)