India News(इंडिया न्यूज),  Rakhi Sawant And Poonam Pandey: बॉलीवुड एक्टर सोहम शाह की फिल्म क्रेजी रिलीज के करीब है। क्रेजी के प्रति दर्शकों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों ने इसकी दिलचस्प और अनोखी दुनिया की झलक दिखाकर सभी को उत्साहित कर दिया है। अब इस दीवानगी को और भी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक धमाकेदार क्रॉसओवर पेश किया है, जिसमें सोहम शाह के साथ राखी सावंत और पूनम पांडे नजर आ रही हैं।

राखी-पूनम ने दिया सरप्राइज

फिल्म क्रेजी के मेकर्स हर बार कुछ नया करने के लिए तैयार रहते हैं। इस बार उन्होंने फिल्म के गाने ‘गोली मार भेज में’ में राखी सावंत और पूनम पांडे को शामिल करके जबरदस्त सरप्राइज दिया है। इस खास क्रॉसओवर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि सबसे क्रेजी गाने के लिए सबसे क्रेजी क्रॉसओवर। क्रेजी इस शुक्रवार यानी 28 फरवरी से सिनेमाघरों में।

‘दोषी राजनेताओं पर आजीवन प्रतिबंध कठोर, 6 साल काफी हैं,’ केंद्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दलील

किसी है राखी की फिल्म?

सोहम शाह की क्रेजी बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में नई ऊंचाइयों को छू रही है। फिल्म के शानदार दृश्य, रोमांच से भरपूर एक्शन और रोमांचक कहानी दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखने का वादा करती है। फिल्म का निर्देशन और लेखन गिरीश कोहली ने किया है और इसका निर्माण सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने किया है। अंकित जैन फिल्म के सह-निर्माता हैं।

क्या है कहानी?

निर्माताओं ने फिल्म की दिलचस्प झलकियों के जरिए दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखा है, साथ ही अभिमन्यु के अस्तित्व को लेकर सस्पेंस भी बनाए रखा है। साथ ही उन्होंने एक बड़ा सवाल भी उठाया है- अपहरणकर्ता कौन है? जी हां, रिलीज के करीब आते ही क्रेजी का जाल और भी पेचीदा होता जा रहा है। फिल्म ने दर्शकों को पूरी तरह से भ्रमित और रोमांचित रखा है। चाहे टीजर हो, ट्रेलर हो या गाने- हर बार अभिमन्यु का पीछा करते हुए एक आवाज सुनाई देती है, जो उसकी बेटी के अपहरण के लिए फिरौती मांग रही है।

प्रीति जिंटा ने तीसरी बार संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ को बताया ‘मैजिकल’