राखी सावंत का सुर्खियों में बने रहना आम बात है। बता दें राखी एक बार फिर सुर्खियों में हैं वजह है उनका वायरल हो रहा वीडियो इस वीडियो में राखी न तो अपनी लव लाइफ और न ही अपने काम के बारे में बात कर रही हैं। इस वीडियो में राखी ने कहा है कि वो इस बार चुनाव लड़ेंगी और राजनीति में कदम रखेंगी। इतना ही नहीं, वीडियो में राखी ने एक्ट्रेस और एमपी हेमा मालिनी को धन्यवाद दिया है और टीवी एक्ट्रेस रह चुकीं, मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर भी कुछ बातें कही हैं। पोस्ट किए जाने के कुछ ही समय बाद से ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसपर अलग-अलग तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि राखी सावंत का चुनाव लड़ने का प्लान क्या है।।

दरअसल इंस्टाग्राम पर विरल भयानी (Viral Bhayani) और राखी सावंत ने के अकाउंट्स से एक जॉइन्ट पोस्ट शेयर हुआ है। ये पोस्ट एक वीडियो है जिसमें राखी सावंत कह रही हैं कि वो पॉलिटिक्स जॉइन करने को बिल्कुल तैयार हैं और वो इस बार 2022 में चुनाव लड़ने वाली हैं। राखी ने कहा कि ये बात एक ‘सीक्रेट’ थी और मोदीजी और अमित शाह इसका खुलासा करने वाले थे लेकिन अब उन्होंने खुद ही यह बात सबको बता दी है।

वीडियो में राखी सावंत ने कहा है कि वो चुनाव लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और काफी एक्साइटेड भी हैं। राखी सावंत ने यह तक कह दिया कि वो इलेक्शन में अच्छे से लड़ेंगी और उन्होंने खुद को ‘स्मृति ईरानी पार्ट 2’ भी कहा है। राखी ने वीडियो में फैन्स को सपोर्ट करने को कहा है और उनसे पूरा सहयोग और समर्थन मांगा है। राखी एक रेड ड्रेस पहनी हुई हैं और उनके बाल खुले हुए हैं।