India News (इंडिया न्यूज), Rakhi Sawant: फिल्मी दुनिया की विवादित और चर्चित हस्ती राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका पाकिस्तान से जुड़ा बयान है। बीते दिनों पाकिस्तानी मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी सावंत से निकाह करने की ख्वाहिश जाहिर की थी। अब राखी ने भी इस पर अपनी सहमति जता दी है, लेकिन उन्होंने मेहर में एक ऐसी मांग रखी है जिसे पूरा करना शायद आसान नहीं होगा।

राखी सावंत ने रखी मेहर में खास मांग

ज़ी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने मौलाना अब्दुल कवी से बातचीत की। सबसे पहले उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि अगर मुफ्ती साहब उनसे शादी करना चाहते हैं तो पहले उन्हें उनका 6-7 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना होगा। इस पर मौलाना ने तुरंत हामी भरते हुए कहा कि अब यह कर्ज उनका हो गया है। लेकिन असली मांग इसके बाद आई। राखी ने कहा कि अगर मुफ्ती अब्दुल कवी उनसे निकाह करना चाहते हैं तो उन्हें मेहर में भारत और पाकिस्तान की दोस्ती चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस मकसद के लिए खुद को भी कुर्बान करने को तैयार हैं। इस पर मौलाना ने भरोसा दिलाया कि उनके निकाह के बाद यह संभव हो जाएगा।

‘ना बहू मिलती हैं ना बहुमत…’, Rahul Gandhi पर ये क्या बोल गए दिग्गज एक्टर, केजरीवाल को क्यों कहा ‘मच्छर’?

आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता- राखी

इंटरव्यू के दौरान जब राखी से निकाह के लिए उनकी रज़ामंदी पूछी गई, तो उन्होंने पहले मुफ्ती साहब की उम्र जाननी चाही। मौलाना ने बताया कि उनकी उम्र 58 साल है और वह परनाना भी बन चुके हैं। इस पर राखी ने मजाकिया लहजे में कहा, “आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता।” राखी सावंत की यह प्रतिक्रिया एक बार फिर चर्चा में आ गई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब राखी ने अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरी हों। इससे पहले भी उनके कई निकाह और शादी के दावे चर्चा में रहे हैं, जिनमें से कई विवादों में भी घिरे रहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि राखी की यह अनोखी शादी वाकई होती है या यह भी सिर्फ एक और पब्लिसिटी स्टंट है।