(इंडिया न्यूज़, Drama queen Rakhi Sawant’s entry in Bigg Boss): एंटरटेनमेंट जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस राखी सावंत जिन्हें ‘कन्ट्रोवर्सी क्वीन’ भी बोला जाता है। फिर से टीवी पर धमाल मचाने आ रही है राखी सावंत। बता दें, बिग बॉस 16 आरम्भ होने वाला था, राखी ने मीडिया के सामने यह इच्छा जताई थी कि उन्हें भी बिग बॉस के घर जाना है तथा वो वहां अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुरानी के साथ जाना जाती हैं, वहीं उनसे शादी भी करना चाहती हैं।

बता दें कि राखी की बिग बॉस के घर में जाने की यह इच्छा पूरी हो गई है मगर इसमें एक ट्विस्ट है। जैसा कि हमने आपको अभी बताया, राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है। सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि राखी ने लाल रंग के ऑउटफिट में बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। एंट्री लेते हुए राखी बोलती हैं- ‘मैं तुम सब के लिए मां हूं! मैं बिग बॉस की पहली पत्नी हूं।’ उनके पीछे कई और वाइल्डकार्ड एंट्रीज भी आए। राखी सावंत को बतौर चैलेंजर लाया गया है।

Watch: https://www.instagram.com/reel/CleMlLSjK1l/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

आपको बता दें राखी सावंत की बिग बॉस मराठी में एंट्री ली है। उन्होंने सलमान खान वाले बिग बॉस में नहीं ली है एंट्री। राखी सावंत मराठी बिग बॉस सीजन – 4 में एंट्री हुई है। लेकिन वह बिग बॉस सीजन 16 में जाना चाहती थी।