India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan Shared Video on Upasana Konidela Birthday: ‘आरआरआर’ (RRR) फेम राम चरण (Ram Charan) की पत्नी उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) आज यानि 20 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बता दें कि इस खास दिन पर रामचरण ने अपनी वाइफ को बेहद स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है। राम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वाइफ के साथ अपनी बेटी के जन्म की झलक भी दिखाई है।

उपासना के बर्थडे पर राम ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि राम ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो सबसे प्यारी उप्सी और एक महीने का जन्मदिन मुबारक हो प्यारी कारा (Kaara) आप हमारा सबसे अच्छा गिफ्ट हैं।”

शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत उस दिन से होती है जब राम और उनकी फैमिली उपासना को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर गए थे। इस दौरान सभी लोग बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे।

वीडियो में राम ने दिखाई लाइफ के हैप्पी मोमेंट्स की झलक

इसके अलावा राम ने वीडियो में अपनी शादी और उपासना की गोदभराई के पलों को भी जोड़ा है। वीडियो में राम ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि “11 साल पूरे हो गए, लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज़ अपने हिसाब से जगह बनाती है और इस बेबी को अब अपना समय मिला है।” इसके अलावा वीडियो में उपासना ने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड की परेशानियों को भी शेयर किया है।

बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने थे राम और उपासना

बता दें कि राम और उपासना 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। फिर शादी के 11 साल बाद दोनों ने अपने पहले बेबी का 20 जून 2023 को स्वागत किया। बेबी के जन्म के बाद उपासना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी और राम के साथ एक तस्वीर शेयर की थी।

 

Read Also: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की सिजलिंग केमिस्ट्री देख सोशल मीडिया का बढ़ा पारा, लोग जमकर कर रहे ट्रोल (indianews.in)