India News (इंडिया न्यूज), Ram Kapoor Wife Gautami Kapoor: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ कभी- कभी इंडस्ट्री में ऐसा घटनाएं हो जाती हैं जिनके बारे में एक्ट्रेस खुद सामने से आकर बता देती हैं। लेकिन बहुत कम ही अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो इस बारे में सबको बताने से हिचकती हैं। इसी बीच फेमस एक्टर राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसको सुनकर आपके भी रोंगटें खड़े हो जाएंगे। गौतमी ने खुद के साथ हुई एक बेहद घिनौनी घटना के बारे में बातचीत की है, जिसको सुनकर ही आत्मा कांप उठती है।
गौतमी कपूर ने बताई हिला देने वाली घटना
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब गौतमी कपूर से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा है? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘जब मैं 6th क्लास में थी, तब ऐसा हुआ कि एक आदमी ने पीछे से मेरी पैंट में हाथ डाला और मैं बहुत छोटी थी, इसलिए मुझे यह समझने में 2-3 मिनट लग गए कि क्या हो रहा है? मैं बहुत छोटी थी, इसलिए मैं बहुत डर गई और तुरंत बस से बाहर आ गई। मुझे यह समझने में 15-20 मिनट लग गए कि क्या हो रहा है? क्या वह आदमी मेरा पीछा कर रहा था?’
मां ने किया था ऐसा सलूक
आगे गौतमी ने कहा, ‘जब मैं अपनी मां से मिली तो मैं उन्हें ये बताने से बहुत डरी हुई थी। मुझे लगा कि वो मुझे डांटेंगी और कहेंगी कि तुम्हारी गलती थी।’ उन्होंने बताया कि जब ये घटना हुई तब वो वर्दी में थीं। गौतमी ने कहा, ‘जब मैं घर गई और अपनी मां को बताया तो उन्होंने कहा कि तुम पागल हो! तुम्हें अपना हाथ घुमाकर उसे थप्पड़ मारना था या उसका कॉलर पकड़ना था। उन्होंने कहा कि कभी डरना नहीं। अगर कोई ऐसा करे तो उसका हाथ पकड़ो और जोर से चिल्लाओ और कभी घबराओ नहीं। अगर डर लगता है तो अपने पास पेपर स्प्रे रखो और उसके चेहरे पर मारो या अपना जूता उतारकर मारो, कुछ नहीं होता।’
8 मई तक देश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, IMD ने जताई आंधी-तूफान की आशंका