India News (इंडिया न्यूज़) , Rambha Birthday , दिल्ली:  5 जून 1976 को जन्मी और सिर्फ 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ साउथ सिनेमा से अपने करियर की शुरूआत करने वाली रंभा आज अपना 47वें बर्थडे मना रही है। बता दें, रंभा का साउथ सिनेमा में पहला मौका डायरेक्टर हरिहरन ने फिल्म ‘सरगम’ में  दिया था। जो एक मलयालम भाषा में बनी फिल्म है। और यही से रंभा ने अपने बचपन का नाम विजयलक्ष्मी बदल स्क्रीन नाम अमृता रख लिया। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही रंभा ने अपना स्क्रीन नाम अमृता बदल अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म Aa Okkati Adakku के किरदार से प्रभावित होकर रंभा रख लिया।

फिल्म ‘जल्लाद’ से अभिनेत्री ने किया बॉलीवुड डेब्यू

1995 में आई फिल्म ‘जल्लाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर ​रंभा ने ‘जुर्माना’, ‘जंग’, ‘कहर’, ‘जुड़वां’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘बंधन’, ‘क्रोध’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ और ‘प्यार दीवाना होता है’ जैसी फिल्मों में काम कर अचानक से ही अपने करियर के पीक पर फिल्मों से दूरी बना विदेश में जाकर बस गईं। जिसे अभिनेत्री के चाहने वालो को बड़ा झटका लगा था।

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर रंभा ने किया खुलासा

जिसके बाद अभिनेत्री ने साल 2009 में  एक मीडियो इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड छोड़ने की वजह के बारे में खुलासा करते हुए बताया ‘नाम के लिए काम करो और पहचान भी ना मिले, इससे अच्छा है कि घर पर परिवार के साथ रहें। उनके साथ वक्त बिताएं।’

यह भी पढ़ें: ‘रफूचक्कर’ में अपनी मासूमियत से चुरा लेगी आप का दिल चाहत विग