India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt on Daughter Raha: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग शादी की। इसके बाद 6 नवंबर को आलिया ने बेटी राहा (Raha) को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर अभी तक रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी राहा की फोटो शेयर नहीं की है। ऐसे में फैंस राहा की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहें हैं। अब हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि कब वो राहा की फोटो शेयर करेंगी।
इस वजह से छुपाते हैं राहा का चेहरा
हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 में आलिया भट्ट ने उस सवाल का भी जवाब दिया, जब उनसे पूछा गया कि फैंस उनकी बेटी राहा की झलक के लिए बेताब हैं। आलिया ने कहा, “मैं इसको ऐसे नहीं दिखाना चाहती हूं कि कोई सोचे कि मैं अपनी बेटी का चेहरा छुपा रही हूं। मुझे उस पर गर्व है, मुझे उस पर बहुत ज्यादा गर्व है। लेकिन शुरुआत में हमने ये फैसला किया क्योंकि हम नए पेरेंट्स थे, वो एक साल की भी नहीं है।”
सोशल मीडिया पर कब दिखेगी राहा की झलक?
आलिया भट्ट ने आगे कहा, “उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो, हमें नहीं लगता है कि अभी उसे पैपराजी की जरूरत है। वो अब भी बहुत छोटी है और ऐसा नहीं कि हम किसी को उसका चेहरा देखने ही नहीं देते हैं। लेकिन हम जब उस पेरेंटिग में आ जाएंगे कि उसकी झलक दिखाई जा सकती है। जो अभी हो सकता है, या बहुत जल्दी हो सकता है या फिर कभी भी, हम जब भी तैयार होंगे, हम जरूर ये करेंगे।”
Read Also:
- Elvish Yadav: हाथ में सांप लिए नजर आए एल्विश यादव, वायरल वीडियो का बताया सच (indianews.in)
- Zeenat Aman Comeback: ‘Bun Tikki’ के साथ वापसी करेंगी जीनत अमान, मनीष मल्होत्रा ने शेयर किया पोस्ट (indianews.in)
- Elvish Yadav ने Maneka Gandhi को मानहानि केस की दी धमकी, कहा- ‘पुलिस भी बोलेगी कि……’ (indianews.in)