India News (इंडिया न्यूज़), Tripti Dimri React on Romantic Scene with Ranbir Kapoor from Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के लुक को काफी अलग दिखाया गया है। साथ ही रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी लोग काफी तारीफे कर रहें हैं। इन सब के बीच रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के बीच फिल्माया गया इंटिमेट सीन भी काफी चर्चा में आ गया है। इसके बाद तृप्ति डिमरी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के इंटिमेट सीन पर मची हलचल
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी का सोशल मीडिया पर इंटिमेट सीन को लेकर काफी हलचल मची हुई है। इस सीन को देख कुछ लोग क्राफ्ट की तारीफ कर रहें है तो कुछ लोग इस सीन को लेकर सवाल उठा रहें हैं। इसे हाइरेटेड मूवी बता कर परिवार के साथ न देखने की नसीहत दे रहें हैं। इन सब के बीच एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म में काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
रणबीर के साथ काम करने पर तृप्ति ने शेयर की ये बात
दरअसल, फिल्म ‘एनिमल’ से वायरल हुए रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के इंटिमेट सीन के बारे में बात करें तो इसमें दोनों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया है। सोशल मीडिया पर उस समय सीन से जुड़ी एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें तृप्ति सेमी न्यूड लेटी हैं और रणबीर उनके पेट पर सिर रखे हुए हैं। इस फिल्म में तृप्ति का रणबीर के साथ छोटा सा ही सीन फिल्माया गया है, जिस पर तृप्ति डिमरी ने कहा कि वो दोबारा रणबीर के साथ काम करने में दिलचस्पी रखती हैं।
‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘एनिमल’ के आकड़ों की बात करें तो इस फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली है। शनिवार को मूवी ने 66.27 करोड़ की कमाई की। इसमें हिंदी भाषा में फिल्म ने 58.37 करोड़, तेलुगु में 7.3 करोड़, तमिल में 5 लाख, कन्नड़ में 9 लाख और मलयामल में 1 लाख की कमाई की है। फिल्म का टोटल दो दिनों कलेक्शन 130 करोड़ तक हो गया है।
Read Also:
- Sharmin Segal Reception: रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुईं Sonakshi Sinha, ये सेलेब्स भी आए नजर (indianews.in)
- Shehnaaz Gill: अपने गांव अमृतसर पहुंचीं शहनाज गिल ने की मस्ती, गुरुद्वारे में खाया लंगर, दादा-दादी संग दिए पोज (indianews.in)
- Sam Bahadur Vs Animal: IMDb पर रणबीर से आगे निकले विकी, जाने ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ को कितनी मिली रेटिंग (indianews.in)