India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा नई कार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल कार को शामिल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर की ये लग्जरी कार की कीमत 3.27 करोड़ रुपए के आसपास की है। सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की इस लग्जरी कार की खूब चर्चा हो रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर रणबीर की इस कार की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इसके अलावा पैपराजी की तरफ से भी एक्टर और उनकी कार को खूब अटेंशन मिल रही है, लेकिन अब रणबीर ने कुछ ऐसा कर दिया जिस वजह से वह काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं।

रणबीर कपूर इस वजह से हुए ट्रोल

आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर को उनकी नई लग्जरी कार के साथ स्पॉट किया गया। एक्टर अपने घर में एंट्री लेते दिखाई दिए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी कार की फ्रंट सीट पर बैठे हुए नजर आ रहें हैं और अपने रफ एंड टफ एक्सप्रेशन के साथ दिख रहें हैं। इस वीडियो में रणबीर बाहर खड़े पैपराजी को काफी ध्यान से देखते हैं और फिर वो हाथ से ‘क्या है’ का इशारा करते हैं। साथ ही उनके चेहरे के एक्सप्रेशन भी काफी ज्यादा बिगड़ जाता है और वो पैपराजी से अपना ध्यान हटा लेते हैं।

Ranbir Kapoor से विराट कोहली तक, इन बड़े सेलेब्स लुक पर किया है काम, एनिमल लुक में हुआ था इतने लाख का खर्चा – India News

रणबीर कपूर का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने रणबीर का वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘एटीट्यूड देखो इसका, अभी कोई फिल्म भी नहीं आ रही है और वैसे भी सिर्फ बेंटले ली है।’

Madhuri Dixit की शादी की खबर लगने पर रोने लगे थे Deepika Padukone के पिता, खुद को बाथरूम में कर लिया था बंद – India News

‘रामायण’ में बिजी हैं रणबीर कपूर

बता दें कि रणबीर कपूर हाल ही में फिल्म एनिमल में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। वहीं, अब रणबीर फिल्म रामायण की तैयारियों में बिजी हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहें हैं। फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बीते दिनों ही रणबीर तीरंदाजी कोच के साथ पोज देते हुए देखे गए थे। इस फोटो से ही फैंस ने अंदाजा लगाया कि एक्टर ने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म रामायण के सेट से भी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे।

लस्ट स्टोरीज में Kiara Advani के वायरल सीन के बाद बढ़ी थी खिलौनों की बिक्री, फिल्म डायरेक्टर ने किया चौकाने वाला खुलासा – India News