India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Staying Away from Social Media Reason, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ के लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आए थे। पहली बार रणबीर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ पर्दे पर नजर आए थे। बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ से जुड़े कई पोस्टर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं, लेकिन ये पोस्ट रणबीर कपूर ने नहीं बल्कि फिल्म मेकर्स की तरफ से किए गए है। सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड का ये सुपरस्टार इस प्लेटफॉर्म से अभी दूर है।

सोशल मीडिया से इस वजह से दूर है रणबीर कपूर

आपको बता दें कि एक तरह जहां बॉलीवुड स्टार अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हैं, तो वहीं रणबीर कपूर इससे कोसो दूर है। इस बात का खुलासा वो खुद एक इंटरव्यू में कर चुके हैं। कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि ”उन्हें अपने फैन्स से कनेक्ट होने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है। उनकी फिल्में ही काफी है फैन्स से जुड़ने के लिए”। इस वजह से उन्हें नहीं लगता है कि सोशल मीडिया यूज करना चाहिए।

इसके अलावा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि “एक बार जब कोई कलाकार सोशल मीडिया पर होता है तो उन्हें खुद को एक निश्चित तरीके से पेश करना होता है, जो नेटिजन्स के साथ तालमेल बिठा सकें। अगर कोई सोशल मीडिया पर होता है तो उसे खुद को एंटरटेनिंग तरीके से दिखाना पड़ता है और मेरे में वो बात नहीं है।”

रणबीर ने बताया दूर रहने का फायदा

इसके अलावा रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया से दूर रहने का फायदा भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके अपनी प्राइवेसी को बचाकर रख सकूं, ताकि जब भी मेरी फिल्म आए तो लोग सोचे कि अरे बहुत दिनों बाद इसकी फिल्म आ रही हैं। चलो देखकर आते हैं और वह लोग फिल्म देखने जाएंगे।”