India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Video, मुंबई: बॉलीवुड प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की मां पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का 75 साल की उम्र में बीते गुरुवार यानी 20 अप्रैल को निधन हो गया। पामेला चोपड़ा के निधन से फिल्मी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। बी-टाउन के सेलिब्रिटीज आदित्य चोपड़ा के घर जाकर उनके दुख में शामिल हुए। बता दें कि इस दौरान की फोटोज और वीडियोज सामने आई हैं। इसी बीच आदित्य चोपड़ा के घर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ पहुंचे थे और दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर रणबीर कपूर की तारीफ भी हो रही और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

रणबीर कपूर की इस वीडियो में तारीफ भी और ट्रोलिंग भी

आपको बता दें कि सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिवंगत पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचते हैं। इस दौरान आलिया भट्ट गेट पर चप्पल उतार देती हैं और उनके पीछे आए रणबीर कपूर अपनी पत्नी की चप्पल उठाकार अंदर एक कोने में रख देते हैं। रणबीर कपूर का ये अंदाज देखकर फैंस काफी खुश होते हैं और उनकी जमकर तारीफ करते हैं।

वहीं, सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इस वीडियो में कुछ और भी नोटिस किया और रणबीर कपूर की क्लास लगा दी। दरअसल, रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट की चप्पल जहां रखी हैं, वहां पर मंदिर नज़र आ रहा है। जिसके चलते लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट

दोनो एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना के साथ काम करते दिखाई देंगे। वहीं, आलिया भट्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम करती दिखाई देंगी। इसके अलावा वो इस साल यानी 2023 में फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।