India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: अदार जैन और अलेखा आडवाणी की शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। शादी में कपूर खानदान के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए। इस शादी में रणबीर की भांजी समारा साहनी काफी चर्चा में रहीं। शादी में समारा ने साड़ी पहनी थी। समारा ने शादी में अपनी नानी नीतू कपूर के साथ कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा है वीडियो
चौकाने वाले वीडियो में समारा नानी नीतू कपूर को धक्का देती नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद नेटिजेन्स ने भी यह दावा किया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि समारा मम्मी रिद्धिमा के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही थीं। वह मुस्कुरा भी रही थीं। लेकिन जैसे ही नानी नीतू कपूर भी उनके साथ पोज देने आईं तो समारा ने उन्हें धक्का दे दिया और उनके चेहरे के हाव-भाव भी बदल गए। इससे नीतू कपूर भी चौंक गईं और यह वीडियो में साफ नजर आ रहा है।
‘अपने नाना की तरह हो गई है’
इस वीडियो पर यूजर्स के कई कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पहले उसने नीतू कपूर को धक्का दिया और फिर रिद्धिमा को। रिद्धिमा ने भी अपना संतुलन खो दिया, लेकिन किसी तरह खुद को संभाल लिया।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘नीतू जी भी चौंक गईं। उन्होंने वाकई ऐसा किया।’ एक और कमेंट में लिखा, ‘गुस्से में लड़की, अपने नाना की तरह हो गई है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘उसने अपनी नानी को धक्का दिया, हाव-भाव भी बता रहे हैं।’ एक और कमेंट में लिखा, ‘मैं बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन जैसे ही नीतू कपूर आईं, समारा के हाव-भाव गायब हो गए।’
हालांकि, कुछ यूजर्स ने समारा का समर्थन करते हुए कहा कि शायद नानी ने समारा को उसकी ड्रेस के लिए डांटा या कुछ कहा, इसलिए उसने ऐसा रिएक्ट किया। यूजर्स ने कहा कि समारा बच्ची है, उसे बख्श देना चाहिए।
अल्लाहु अकबर बोल शख्स ने मचाई तबाही, ले ली इतने लोगों की जान, इस्लामिक आतंकवाद का दिखा घिनौना चेहरा
Rajasthan Crime: नाबालिग के साथ हैवानियत की हदें हुई पार! वारदात जान कांप जाएगी रूह…