India News (इंडिया न्यूज़), Randeep Hooda on Politics Join: दिग्गज एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वो सावरकर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इस मूवी के साथ-साथ काफी समय से यह खबरें भी आ रही थी कि एक्टर जल्द ही राजनीति में भी एंट्री मार सकते हैं। अब इन खबरों के बीच खुद रणदीप हुड्डा ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर उनका क्या प्लान है।

रणदीप हुड्डा ने पॉलिटिक्स में आने को लेकर कही ये बात

यह भी पढ़ें: उड़ान के लिए सीट बेल्ट बांधने का आया समय, Kareena-Kriti-Tabu की Crew का ट्रेलर हुआ आउट

हाल ही में पीटीआई से बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा, “फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की तरह ही पॉलिटिक्स भी एक सीरियस करियर है। मैं अपने अभिनय के प्रति बहुत ज्यादा ईमानदार रहा हूं और पूरे दिल से मैंने अभिनय किया है। अगर मुझे राजनीति में शामिल होना पड़ा, तो मैं उसे फुलटाइम जॉब की तरह करूंगा। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो एक ही समय में कई काम कर सकूं। फिलहाल, एक अभिनेता के रूप में मेरे पास करने के लिए कई फिल्में हैं। इसके अलावा बतौर निर्देशक भी मेरा करियर अभी नया है और इसमें मुझे मजा आ रहा है।”

रणदीप हुड्डा ने आगे कहा, “फिल्मी करियर छोड़कर राजनीति में आने का अभी सही समय नहीं है, क्योंकि इससे मैं आधा-अधूरा रह जाऊंगा, जो मुझे उत्साहित नहीं करेगा। मुझे सफाई अभियानों से जुड़ना, पर्यावरण के लिए काम करना पसंद है। इनमें मेरी शुरू से ही दिलचस्पी रही है। हालांकि, भविष्य के बारे में आपको कुछ नहीं पता होता।”

यह भी पढ़ें: R Madhavan ने किया खुलासा, अन्य स्टार-किड्स से बेटे वेदांत की तुलना करना नहीं हैं पसंद, कही ये बात

रणदीप हुड्डा की आने वाली फिल्में

रणदीप हुड्डा की आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो उनकी मूवी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को हिंदी और मराठी में रिलीज होने वाली है। इसमें उनके साथ अंकिता लोखंडे भी दिखाई देंगी। इस मूवी का निर्देशन भी रणदीप ने ही किया है और बतौर डायरेक्टर इससे वह डेब्यू कर रहें हैं। साथ ही वो फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं।

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने जन्मदिन पर मिले प्यार पर किया पोस्ट, एक क्यूट एनिमेटेड फोटो शेयर कर फैंस का किया धन्यवाद