India News (इंडिया न्यूज़), Randeep Hooda and Lin Laishram Reception: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ने शादी के बाद सोमवार, 11 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में बी टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं, अब पार्टी के अंदर की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें रणदीप की दुल्हन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) संग डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लिन और तमन्ना का डांस वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा ने मुंबई के एक होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। सोशल मीडिया पर नई-नवेली दुल्हन लिन लैशराम की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वो रेड कलर की शिमरी साड़ी पहने तमन्ना भाटिया के साथ झूमती दिखाई दे रहीं हैं। इस दौरान विजय वर्मा भी दोनों एक्ट्रेस के बीच डांस करते दिखाई दे रहें हैं।
तमन्ना भाटिया का लुक
इस मौके पर तमन्ना भाटिया ब्लैक कलर की कलरफुल फ्लोरल प्रिंट साड़ी में नजर आई, जिसपर उन्होंने स्टाइलिश डीपनेक ब्लाउज के साथ कैरी किया था। तमन्ना भाटिया ने अपना ये लुक न्यूड मेकअप, बालो में बन और हैवी झूमकों के साथ पूरा किया। एक्ट्रेस रिसेप्शन में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ट्विनिंग करते दिखे। रणदीप हुड्डा ब्लैक सूट में नजर आए।
रणदीप और लिन का लुक
इस मौके पर रणदीप और लिन का रॉयल लुक देखने को मिला। रिसेप्शन में ये स्टार कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया। रणदीप ब्लैक कलर के सूट-बूट में नजर आए। तो वहीं, नई नवेली दुल्हन लिन मैरून एंड ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में नजर आई। साड़ी के साथ उन्होंने एक दुप्ट्टा भी लिया था।
Read Also:
- Sunny Deol: सनी देओल हुए गायब? गुरदासपुर के लोगों ने एक्टर के चिपकाए पोस्टर, रखा इनाम (indianews.in)
- Rajinikanth Birthday: तमिलनाडु के सीएम एम. के. स्टालिन ने रजनीकांत को जन्मदिन की दी बधाई, लिखी ये बात (indianews.in)
- Animal: विवादों में घिरी Ranbir Kapoor की ‘एनिमल’, सिख संगठन ने फिल्म को लेकर किया विरोध (indianews.in)