India News (इंडिया न्यूज), Ranveer Allahabadia: रणवीर इलाहाबादिया अपने विवादित बयान को लेकर कल से ही चर्चा में बने हुए हैं। उन्हें सिंगर, पत्रकार, कॉमेडियन से लेकर एक्टर और नेता भी जमकर लताड़ लगा रहे हैं। प्रसिद्ध सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के ताजा विवाद पर अपनी राय रखी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे रणवीर इलाहाबादिया के शो को रद्द करने की बात कह रहे हैं। वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘राधे राधे दोस्तों, कैसे हो आप सब। यार, मैं अभी पॉडकास्ट ‘बीयर बिचैप्स’ पर जाने वाला था।’
बी प्राक ने सुनाई खरी-खोटी
बी प्राक ने रणवीर के अश्लील वीडियो पर कहा, ‘समय रैना के शो में किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। यह हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है। आप अपने माता-पिता के बारे में क्या कह रहे हैं, क्या यह कॉमेडी है? यह बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है। यह स्टैंड-अप कॉमेडी नहीं है। लोगों को गाली देना सिखाना, मुझे समझ नहीं आता ये कौन सी पीढ़ी है?’ फिर बी प्राक कहते हैं, ‘देखो, वो सरदार जी आते हैं। तुम सिख हो, तुम्हें ये चीजें सूट करती हैं। तुम्हारी मां कैसी हैं? तुम पागल हो गए हो क्या? तुम लोगों को क्या सिखा रहे हो? वो सरदार जी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं कि मैं गाली देता हूं, इसमें क्या दिक्कत है? हमें दिक्कत है, हम इसे लेंगे।’
Ranveer Alhabadia News: रणवीर इलाबादिया के खिलाफ गुवाहाटी में केस हुआ दर्ज। Crime News। India News
बी प्राक ने रणवीर को लताड़ा
फिर बी प्राक रणवीर इलाहाबादिया से कहते हैं, ‘तुम सनातन धर्म का प्रचार करते हो. तुम अध्यात्म की बात करते हो, तुम्हारे पॉडकास्ट में इतने बड़े-बड़े लोग आते हैं। तुम्हारे पॉडकास्ट में इतने बड़े-बड़े संत आते हैं और तुम्हारी सोच इतनी खराब है। दोस्तों, मैं तुमसे एक ही बात कहूंगा, अगर हम ये चीजें नहीं रोक पाए, तो हमारे बच्चों का भविष्य बहुत खराब होने वाला है। प्लीज, मैं समय रैना से भी निवेदन करता हूं। मैं उस शो में आने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि प्लीज ऐसा न करें। हमारी भारतीय संस्कृति को बचाएं, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दें।’
भड़के सुनील पाल
इसके बाद कॉमेडियन सुनील पाल उन पर भड़के हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनील पाल ने कहा, ‘उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडियन न कहें। ऐसा करना असली स्टैंड-अप कॉमेडी का अपमान होगा। वे अशिक्षित लोग हैं, जिनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।’ सुनील पाल ने आगे कहा, ‘हमारा युवा सम्मानित परिवारों से जिम्मेदार और संस्कारी लोग बनने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इन तथाकथित कॉमेडियन को सार्वजनिक मंचों पर बुलाया जाता है, जहां वे अश्लीलता फैलाते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। और विडंबना यह है कि इन कार्यक्रमों के आयोजक शिक्षित लोग हैं। सार्थक संदेश देने के बजाय वे अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं।’
उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए’
उन्होंने कहा, ‘वे अपने आपत्तिजनक व्यवहार को सही ठहराने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का बहाना बनाते हैं। समाज में सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें दूसरों का अपमान करने का अधिकार है। अगर उन्हें ऐसा व्यवहार करना है, तो उन्हें निजी तौर पर ऐसा करना चाहिए, न कि यूट्यूब जैसी सार्वजनिक जगह पर, जहां उनकी सामग्री सभी के लिए उपलब्ध है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए। अगर उन्हें सजा नहीं दी गई, तो आने वाली पीढ़ियां यह मान लेंगी कि गाली देकर सफलता हासिल की जा सकती है।’
नीलेश मिश्रा ने रणवीर पर जमकर निशाना साधा
पत्रकार और लेखक नीलेश मिश्रा ने अपने एक्स हैंडल पर रणवीर की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘मिलिए उन विकृत क्रिएटर्स से जो हमारे देश की क्रिएटिव इकॉनमी को आकार दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि उन सभी के लाखों फॉलोअर्स होंगे। इस कंटेंट को एडल्ट कंटेंट के तौर पर टैग भी नहीं किया गया है। यहां तक कि एक बच्चा भी इसे आसानी से देख सकता है अगर वह फोन देख रहा हो। क्रिएटर्स या मेकर्स में कोई जिम्मेदारी नहीं है। मुझे आश्चर्य नहीं है कि डेस्क पर बैठे चार लोग और दर्शकों में से कई लोग इस पर हंसे होंगे।’
नीलेश मिश्रा ने दी बड़ी सीख
नीलेश ने आगे कहा, ‘आप, दर्शक और इन जैसे लोग इस पर हंसे होंगे। भारत में प्लेटफॉर्म और दर्शक उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं। वे इस तरह की सामग्री के साथ दर्शकों तक पहुँच रहे हैं और नीचे गिर रहे हैं। बेकार, असंवेदनशील शब्द केवल उबाऊ लोगों के लिए हैं। ये निर्माता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच सकते हैं। फिर से, आप उन रचनाकारों से मिलते हैं जो हमारे देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को आकार दे रहे हैं।’
फैजान अंसारी ने जमकर लगाई क्लास
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रणवीर इलाहाबादिया की जीभ काटने वाले को 5 लाख का इनाम देने की बात कही है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा, ‘यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने इतनी घिनौनी हरकत की है, अगर मैं वहां होता तो उसकी जीभ काट देता। मुझे बहुत शर्म आ रही है, मैं उसके माता-पिता से भी कुछ नहीं कह सकता। लेकिन जो भी पूरे देश में रणवीर इलाहाबादिया की जीभ काटकर मेरे पास लाएगा, मैं उसे 5 लाख रुपए का नकद इनाम दूंगा।’
वारिस पठान ने बताया आपत्तिजनक
वारिस पठान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और कहा, “यह बहुत आपत्तिजनक है। यहां जो हो रहा है, वह पश्चिमी संस्कृति में भी नहीं हो रहा है। उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया है। उन्होंने अपने माता-पिता के बारे में किस तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। कौन ऐसी बातें करता है। यह नग्नता की हद है और सरकार क्या कर रही है? साथ ही, पीएम मोदी ऐसे लोगों को गले लगा रहे हैं।”
PM Modi का पूरी दुनिया में बज रहा डंका, फ्रांस में होने वाला है कुछ ऐसा, चीन की हालत हो जाएगी पतली