India News (इंडिया न्यूज), Ranveer Allahabadia Controversial Statement : बीयरबाइसेप्स (BeerBiceps)के नाम से मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट में गेस्ट के तौर पर पहुंचे रणवीर ने माता-पिता को लेकर विवादित बयान दिया है। यहीं नहीं उन्होंने शो में एक लड़की से आपत्तिजनक टास्क करने को भी कहा। इंडियाज़ गॉट लेटेंट में उनके ये सब बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि महाराष्ट्र के बाद असम में भी इनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।
‘मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया’
विवादित बयानों के चलते कानूनी दांव-पेंच में फंसे रणवीर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणवीर को कहते हुए सुना जा सकता है कि, मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि सब काम बंद हो गया, I just Feel like I am Guilty, पूरी टीम को एक्सपोस कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया, मुझे ब्लॉग नहीं करना ये सब…मगर ब्लॉग नहीं करेंगे तो वीडियोस नहीं होंगे अपलोड करने के लिए। फिलहाल ये वीडियो कब का है इस बात का पता नहीं चल पाया है। इंडिया न्यूज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
Indias Got Latent विवाद पर पुलिस ने आशीष चंचलानी का बयान किया दर्ज, रिमांड पर लिए जाएंगे सभी ‘आरोपी’
मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में जानकारी मिली है, हालांकि मैंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन मुझे यह पता चला है कि इस कार्यक्रम में भद्दे तरीके से चीजें पेश की गईं, जो कि बिल्कुल गलत है। हमारी स्वतंत्रता तब खत्म हो जाती है, जब हम किसी अन्य की स्वतंत्रता का उल्लंघन करते हैं। अश्लीलता के खिलाफ हमारे पास नियम हैं और अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुकेश खन्ना ने जताया गुस्सा
मुकेश ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। मुकेश ने इस बढ़ते विवाद पर लिखा, ‘यह दुखद है कि सफल यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इंडियाज गॉट लेटेंट में इतनी भयानक टिप्पणी करते हैं। इसमें कुछ माता-पिता और उनके अंतरंग जीवन के बारे में था। इस बात से पूरा देश गुस्से में है। इससे पता चलता है कि आज हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की शक्ति का दुरुपयोग करने की आजादी है। यह पहली बार नहीं है जब सीमा लांघी गई है। यह एक गंभीर अपराध है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की अश्लील और गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियां न की जाएं।’