India News (इंडिया न्यूज), Ranveer Allahabadia Controversial Statement : जाने-माने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में परिवार के बारे में कथित अश्लील और विवादित टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।’
रणवीर क्यों हुए ट्रोल?
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ काफी चर्चा में रहता है। लेकिन, कई बार यहां लोगों से विवादित सवाल भी पूछे जाते हैं। इस बार तो हद ही हो गई। इस बार शो के नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, रणवीर इलाहाबादिया नजर आए। शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर ऐसा सवाल पूछा कि उनकी खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और अब उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया बयान
इस पूरे विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे इसके बारे में पता चला है. मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है।चीजों को गलत तरीके से कहा और पेश किया गया है. हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं… हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?
रणवीर एक मशहूर यूट्यूबर हैं। उन्हें इंडियाज बेस्ट यूट्यूब कंटेंट अवॉर्ड और मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड मिल चुका है। रणवीर इलाहाबादिया बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स, ज्योतिषियों समेत कई क्षेत्रों के नामी लोगों का इंटरव्यू लेते नजर आ चुके हैं। रणवीर अपने पॉडकास्ट, स्टाइलिश लुक और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। रणवीर ‘बेयर बाइसेप्स’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर यूट्यूब और पॉडकास्ट से हर महीने करीब 35 लाख रुपये कमाते हैं।